KNEWS DESK – बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी छुट्टियों को लेकर सुर्खियों में हैं। लगातार फिल्मों और शूटिंग में व्यस्त रहने के बाद रश्मिका को हाल ही में दो दिन की छोटी सी छुट्टी मिली, जिसे उन्होंने पूरी तरह एन्जॉय किया। इस ब्रेक का फायदा उठाते हुए एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ श्रीलंका पहुंच गईं, जहां से उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

रश्मिका ने इन तस्वीरों के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी ट्रिप की वजह बताई। उन्होंने लिखा, “मुझे हाल ही में दो दिन की छुट्टी मिली और मुझे अपनी गर्ल्स के साथ घूमने का मौका मिला, तो हम श्रीलंका आ गए।” साफ है कि रश्मिका ने कम समय में भी खुद को रिलैक्स करने का पूरा मौका दिया।

शेयर की गई तस्वीरों में एक फोटो में रश्मिका हरियाली से घिरे माहौल में एक टेबल पर आराम करती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह बीच पर समय बिताती दिखाई दे रही हैं। समंदर, खुला आसमान और सुकून भरा माहौल रश्मिका के चेहरे पर साफ झलक रहा है। यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस बीच वेकेशन पर नजर आई हों। रश्मिका अक्सर ऐसी जगहों पर छुट्टियां बिताना पसंद करती हैं, जहां समंदर और खूबसूरत बीच हों।

एक अन्य तस्वीर में रश्मिका मंदाना अपनी दोस्तों के साथ समंदर किनारे बैठी नजर आ रही हैं। सभी के चेहरों पर खुशी और शांति साफ दिखाई दे रही है। फैंस का मानना है कि बीच पर बिताया गया वक्त रश्मिका को खास सुकून देता है।

रश्मिका की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ब्यूटीफुल गैंग”, वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, “बैचलर पार्टी लग रही है।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रश्मिका मंदाना ‘थामा’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘पुष्पा 3’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह इस साल विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘छावा’ में दिखाई दी थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही। वहीं, पिछले कुछ समय से रश्मिका अपनी शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं।