संकट में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

KNEWS DESK – रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित मल्टी-स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही यह फिल्म कानूनी विवादों में घिर गई है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। टीज़र और ट्रेलर रिलीज होने के बाद जहां दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे थे, वहीं अब इसकी कहानी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

परिवार ने लगाया बायोपिक का आरोप

सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई थी कि फिल्म में रणवीर सिंह, अशोक चक्र अवॉर्डी स्वर्गीय मेजर मोहित शर्मा की भूमिका निभा रहे हैं। इसी के बाद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। याचिका में परिवार ने दावा किया है कि फिल्म की कहानी, चरित्र की रूप-रेखा, मिलिट्री सेटिंग और अंडरकवर ऑपरेशन के दृश्य हैं|

सीधे-सीधे उनके बेटे के वास्तविक जीवन, ऑपरेशन्स और शहादत से प्रेरित लगते हैं। यह सब बिना किसी अनुमति के किया गया है, जो परिवार की प्राइवेसी और शहीद की मरणोपरांत पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन है। परिवार ने यह भी कहा है कि फिल्म बनाने से पहले इंडियन आर्मी के ADGPI से भी कोई अनुमति नहीं ली गई।

डायरेक्टर आदित्य धर का बयान

विवाद बढ़ने पर डायरेक्टर आदित्य धर ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने स्पष्ट किया, “हमारी फिल्म ‘धुरंधर’ मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है। यह एक पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है। यदि भविष्य में हम मेजर मोहित शर्मा पर कोई बायोपिक बनाते हैं, तो इसे परिवार की सहमति और उनकी पूरी भागीदारी के साथ बनाया जाएगा।” धार ने यह भी कहा कि फिल्म में दिखाया गया कोई भी पहलू किसी वास्तविक घटना या व्यक्ति पर आधारित नहीं है।

परिवार की मांग

परिवार ने अदालत से यह भी अपील की है कि रिलीज से पहले फिल्म की एक प्राइवेट स्क्रीनिंग उन्हें दिखाई जाए। शहीदों पर आधारित किसी भी फिल्म को तभी रिलीज किया जाए जब परिवार और आर्मी से औपचारिक अनुमति ली गई हो। परिवार का कहना है कि यह केवल कानूनी अधिकार का मुद्दा नहीं है, बल्कि एक शहीद की इज्जत और उनकी विरासत का सम्मान करने का मामला है।

मेजर मोहित शर्मा कौन थे?

मेजर मोहित शर्मा (AC(P), SM) भारतीय सेना के एक बहादुर अधिकारी थे, जिन्होंने 2009 में कुपवाड़ा में एक काउंटर-टेरर ऑपरेशन के दौरान वीरगति पाई थी। उनकी शौर्यगाथा और बलिदान आज भी भारतीय सेना के इतिहास में दर्ज है।