KNEWS DESK – रणवीर सिंह की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स दोनों ने खूब सराहा है। स्पाई फिल्मों की भीड़ में ‘धुरंधर’ ने अपनी अलग पहचान बनाई है, खासकर फिल्म की बारीकियों और असली माहौल के लिए।
फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में हुई थी, जबकि कराची के ल्यारी इलाके को भी बड़े ध्यान से तैयार किया गया। मेकर्स ने हर चीज़ को असली जैसा बनाने पर जोर दिया ताकि वीएफएक्स पर निर्भर न होना पड़े। यही वजह है कि फिल्म देखने पर ऐसा लगता है कि यह पाकिस्तान में ही शूट हुई है।
एक खास सीन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दिखाई देते हैं। इस सीन को लेकर फैंस का उत्साह देखने लायक है। डोंगा के किरदार में नजर आए नवीन कौशिक ने बताया कि इस सीन की शूटिंग बैंकॉक में हुई। आदित्य धर ने ऑटो और गलियों के लिए विशेष व्यवस्था की थी ताकि कराची का माहौल असली जैसा लगे।

नवीन कौशिक ने साझा किया कि सीन में एक ऑटो में इमरान खान की पुरानी जर्सी वाली तस्वीर लगी हुई थी। इस सीन में डोंगा उजैर बलोच और अन्य किरदार उस ऑटो का पीछा करते हैं। कई बार इसे दोहराना पड़ा, लेकिन फैंस को इसका परिणाम बेहद पसंद आया है।
फिल्म के इस सीन ने ‘धुरंधर’ की असलीपन और बारीकी को दिखाया है, जिससे इसे देखने वाले दर्शकों को अनुभव और मज़ा दोनों मिला। रणवीर सिंह के साथ-साथ पूरी टीम की मेहनत इस सीन में साफ दिखाई दे रही है।