रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, जानें फैंस को कैसी लगी फिल्म

KNEWS DESK – रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ आखिरकार बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने आ गई है। लंबे समय से इंतजार के बाद 5 दिसंबर से फिल्म थिएटर्स में लगी, और पहले शो के बाद फैंस और क्रिटिक्स दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को मिली सराहना

फिल्म के पहले रिएक्शन में रणवीर सिंह की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। उनका ‘धुरंधर’ अवतार दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। हालांकि कुछ फैंस ने कहा कि फिल्म का रनटाइम लंबा है और दूसरा हाफ पहले हाफ जितना असरदार नहीं लगता। एक यूजर ने लिखा, “पहला हाफ जबरदस्त है, पर दूसरे हाफ में मामला थोड़ा ठंडा रहा।” कई फैंस ने रणवीर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए अक्षय खन्ना के काम को भी सराहा। कुछ का कहना है कि अक्षय खन्ना ने रणवीर को टक्कर दी और कई जगह बेहतर प्रदर्शन किया।

फिल्म के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स

पॉजिटिव्स:

  • एक्शन सीन्स और मारधाड़
  • BGM और साउंड डिज़ाइन
  • क्लाइमैक्स और सॉलिड सस्पेंस
  • एक्टिंग, खासकर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना

नेगेटिव्स:

  • दूसरा हाफ पहले हाफ के मुकाबले कम दमदार
  • पोस्ट क्रेडिट सीन थोड़ी कमजोर
  • रनटाइम लंबा और pacing धीमी
  • VFX पर दर्शकों की नजरें थोड़ी सवाल उठाती हैं

फिल्म का पहला हिस्सा दर्शकों को काफी पसंद आया और लोग इसे देखने लायक बता रहे हैं।

पार्ट 2 की भी पुष्टि, फैंस को मिलेगा और रोमांच

खुशखबरी यह है कि फिल्म का पार्ट 2 अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ होगा, जिससे कहानी का अगला अध्याय देखने को मिलेगा। फैंस रणवीर और बाकी स्टारकास्ट के अगले एक्शन और ड्रामेटिक मोमेंट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *