KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह इस साल अपनी मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें रणवीर के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और अक्षय खन्ना का शानदार अंदाज़ देखने को मिला। हर कैरेक्टर इतनी तीव्रता से स्क्रीन पर उभरा कि ट्रेलर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर हाइप कई गुना बढ़ा दी।

अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही ‘धुरंधर’ ने कमाई का ऐसा रौद्र रूप दिखाया है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने मार्केट में जोरदार पकड़ बना ली है।
1 दिसंबर से शुरू हुई ‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग
1 दिसंबर को बुकिंग विंडो खुलते ही फैन बड़ी संख्या में टिकट खरीदने के लिए टूट पड़े। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है और दर्शकों में इसे लेकर गजब की उत्सुकता देखने को मिल रही है।
‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग IMAX 2D और 2D दोनों फॉर्मेट्स में शुरू की गई है, और शुरुआती ट्रेंड देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म ओपनिंग वीकेंड में बड़ा धमाका कर सकती है।
पहले दिन ही शानदार कलेक्शन
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1.26 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए हैं। ब्लॉक सीट्स मिलाकर कुल एडवांस कलेक्शन 2.79 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

ये आंकड़े आजकल कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के बराबर हैं, जो ‘धुरंधर’ के प्रति दर्शकों की जबरदस्त उत्सुकता को दिखाते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर बनेगी ‘धुरंधर’?
फिल्म की रिलीज डेट के आसपास कोई बड़ी फिल्म टक्कर में नहीं है, जो ‘धुरंधर’ के लिए बड़ी राहत है। इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक पहले ही लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बना चुका है| कहानी और हर किरदार ने ट्रेलर से ही दर्शकों को प्रभावित किया है| फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मजबूत वर्ड ऑफ माउथ भी बन चुका है| इन सबकी वजह से ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बड़ी छलांग लगा सकती है।