KNEWS DESK – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर से खबरों में हैं। इस बार उनका नाम फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ से जुड़ा हुआ है। वहीं, रणवीर सिंह की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 1272 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और इसका दूसरा पार्ट 19 मार्च को रिलीज होने वाला है। रणवीर सिंह इसके बाद अपनी अगली फिल्म ‘प्रलय’ में नजर आएंगे। लेकिन ‘डॉन 3’ को लेकर अब शाहरुख खान की शर्तों ने चर्चा बटोर दी है।
शाहरुख खान की शर्त क्या है?
शाहरुख खान ‘डॉन 3’ में काम करने के लिए एक खास शर्त रख रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग खान चाहते हैं कि ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनें। माना जा रहा है कि शाहरुख खान इस फिल्म का स्केल और ग्रैंड स्तर बढ़ाना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने एटली को फिल्म में शामिल करने की शर्त रखी है।
पहले यह खबर आई थी कि फिल्म में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का कैमियो होने वाला है। लेकिन अब सामने आई जानकारी के मुताबिक, किंग खान की एंट्री और फिल्म की स्केल बढ़ाने की शर्त ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
रणवीर सिंह और ‘डॉन 3’ का कनेक्शन
रणवीर सिंह ने पहले ‘डॉन 3’ में काम करने से किनारा कर लिया था। इसके बाद से फिल्म को लेकर कई सुपरस्टार्स के नाम सामने आए, लेकिन अब शाहरुख खान की शर्त के बाद फिल्म का मेकिंग और ज्यादा रोमांचक लग रहा है।
फिलहाल, मेकर्स की ओर से ‘डॉन 3’ के कास्ट और डायरेक्शन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन शाहरुख खान की शर्त और रणवीर सिंह की नई फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।