KNEWS DESK – बॉलीवुड के दो बड़े सितारे रणबीर कपूर और रणवीर सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। जहां रणबीर कपूर के पास बड़े प्रोजेक्ट्स की लंबी लिस्ट है, वहीं रणवीर सिंह को लगातार कई फिल्मों से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। अब चर्चा है कि संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बैजू बावरा’ में रणवीर की जगह रणबीर को फाइनल कर लिया गया है।
रणबीर कपूर का दबदबा
रणबीर कपूर इस समय ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म 2026 की ईद पर रिलीज होगी। भंसाली की इस मेगा फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और विकी कौशल भी नज़र आएंगे। इसके अलावा रणबीर के पास रामायण पार्ट 2 और एनिमल पार्क जैसी बड़ी फिल्में भी लाइनअप हैं।
रणवीर सिंह का घटता फिल्मी सफर
दूसरी ओर, रणवीर सिंह का हाल फिलहाल उतना मजबूत नहीं दिख रहा।
- उन्होंने प्रशांत वर्मा की फिल्म छोड़ दी।
- ‘लव एंड वॉर’ से भी उनका नाम हट गया।
- लंबे समय से चर्चा में रही शक्तिमान पर भी बात नहीं बनी।
- और अब ‘बैजू बावरा’ से भी उनकी जगह रणबीर कपूर को चुन लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर और भंसाली के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर चीज़ें सेट नहीं हो पाईं, जिसके बाद फिल्ममेकर ने रणबीर को साइन कर लिया।
बैजू बावरा की कहानी
कहा जा रहा है कि यह फिल्म 1955 में आई क्लासिक ‘बैजू बावरा’ का रीमेक होगी। उस दौर की यह म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म अपने गानों और भावनात्मक कहानी की वजह से यादगार बनी थी। भंसाली के विज़न और रणबीर की एक्टिंग को देखते हुए दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता है।
हालांकि, फिल्म पर काम शुरू होने में वक्त लगेगा। रणबीर कपूर फिलहाल ‘लव एंड वॉर’ के साथ-साथ अपने दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। ऐसे में ‘बैजू बावरा’ पर काम शुरू होने से पहले फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।