यूट्यूब से हटाया गया रणवीर अल्लाहबादिया का कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड, यूट्यूबर के घर पहुंची मुंबई पुलिस

KNEWS DESK –  स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में इस शो का एक एपिसोड रिलीज हुआ था, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा था। इस बयान पर जनता का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। विवाद बढ़ने के बाद शो के खिलाफ दिल्ली, मुंबई और असम में केस दर्ज किए गए हैं।

यूट्यूब से हटाया गया विवादित एपिसोड

मामले के तूल पकड़ने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूट्यूब को वीडियो हटाने और तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया था। इसके बाद यूट्यूब ने विवादित एपिसोड को हटा दिया। इस बीच मुंबई पुलिस ने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया से संपर्क किया और इस मामले में जांच में सहयोग करने और अपना पक्ष रखने को कहा। जानकारी के मुताबिक, वर्सोवा पुलिस की एक टीम रणवीर अल्लाहबादिया के घर पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा सकती है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि असम में भी शो की टीम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कंटेंट पर सख्त कार्रवाई होगी जो सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी

रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने बयान पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, मेरा कमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है। मैं बस माफी मांग रहा हूं और कोई सफाई नहीं देना चाहता।

जहां रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली है, वहीं शो के होस्ट समय रैना ने अब तक कोई बयान नहीं दिया। दर्शक अब समय रैना की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनकी चुप्पी को भी लोग आलोचना का निशाना बना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा, शो को बैन करने की मांग

शो का विवादित एपिसोड सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को बैन करने की मांग की। कई लोगों ने शो को अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि रणवीर अल्लाहबादिया को जो लोकप्रियता मिली है, वह इसके लायक नहीं हैं। नेटिजन्स का कहना है कि रणवीर की माफी काफी नहीं है, बल्कि इस तरह के कंटेंट पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

About Post Author