KNEWS DESK – रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। रिलीज को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार दिन-ब-दिन और तेज होती जा रही है। हैरानी की बात यह है कि फिल्म ने आठवें दिन पहले दिन से भी ज्यादा कलेक्शन कर दिखाया है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि आने वाले दिनों में यह बॉक्स ऑफिस का पूरा गणित बदल सकती है।
फिल्म को ओपनिंग से ही शानदार रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन इसकी सबसे बड़ी ताकत यह रही कि वीकडेज में भी ‘धुरंधर’ ने जबरदस्त कमाई की। आमतौर पर फिल्मों की रफ्तार वीकडेज में धीमी पड़ जाती है, लेकिन यहां उल्टा देखने को मिला। अब हालात ऐसे हैं कि एक दिन की कमाई ही इतनी मजबूत हो चुकी है कि फिल्म को रोक पाना आसान नहीं लग रहा।
भारत में 8 दिनों का कलेक्शन
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते शुक्रवार यानी आठवें दिन फिल्म ने 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह ‘धुरंधर’ का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सिंगल-डे कलेक्शन है। इससे पहले रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म ने इतनी ही कमाई की थी। इन आंकड़ों के साथ भारत में फिल्म का 8 दिनों का कुल कलेक्शन 239.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने पार किया 350 करोड़
अगर फिल्म के ग्लोबल आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले 7 दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 319.25 करोड़ रुपये था, जिसमें ओवरसीज से 70.50 करोड़ रुपये शामिल थे। अब आठवें दिन की 32 करोड़ रुपये की कमाई जोड़ने के बाद ‘धुरंधर’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 351.25 करोड़ रुपये हो चुका है। खास बात यह है कि अभी आठवें दिन का ओवरसीज कलेक्शन इसमें शामिल नहीं है, जिससे यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
जवान और एनिमल को भी छोड़ा पीछे
फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आठवें दिन की कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ ने ‘जवान’ और ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
- ‘जवान’ का 8वें दिन का कलेक्शन: 25.6 करोड़ रुपये
- ‘एनिमल’ का 8वें दिन का कलेक्शन: 22.95 करोड़ रुपये
- ‘धुरंधर’ का 8वें दिन का कलेक्शन: 32 करोड़ रुपये
हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर अब ‘अखंडा 2’ की एंट्री से मुकाबला जरूर बढ़ेगा, लेकिन फिलहाल इसका असर मुख्य रूप से साउथ सर्किट तक सीमित दिख रहा है।