‘हाईवे’ के प्रमोशन में साइडलाइन हुआ रणदीप हुड्डा, 12 साल बाद निकाली भड़ास

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के शानदार अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी देओल के साथ इस फिल्म में रणदीप के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी 12 साल पुरानी फिल्म ‘हाईवे’ से जुड़ी एक ऐसी बात साझा की है, जिसने एक बार फिर इंडस्ट्री के अंदरूनी खेल की तरफ ध्यान खींचा है।

रणबीर कपूर का ‘हाईवे’ से क्या लेना-देना?

शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया कि ‘हाईवे’ के प्रमोशन में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया था। उन्होंने सवाल उठाया कि उस प्रमोशन में रणबीर कपूर की मौजूदगी आखिर क्यों थी? रणदीप ने कहा, मैंने भी वो देखा और मुझे भी समझ नहीं आया रणबीर का इस पिक्चर से क्या लेना-देना है? रणदीप ने अंदाजा लगाते हुए कहा, हो सकता है कि यहीं से उनकी (रणबीर और आलिया की) लव स्टोरी शुरू हुई हो और अगर उस दौरान ही दोनों साथ आए हैं तो मैं उनके लिए खुश हूं। मैं दोनों को ऑल द बेस्ट कहूंगा।

प्रमोशन से दूर रहने का अफसोस

रणदीप ने यह भी बताया कि प्रमोशन में साइडलाइन किए जाने का उनके करियर पर असर पड़ा। उन्होंने कहा, लास्ट के 1-2 दिन शायद ट्रैक्शन नहीं पकड़ रही थी तो मुझे लेके गए थे। शायद उनकी स्ट्रेटजी शुरू से ही आलिया के इर्द-गिर्द फिल्म को प्रमोट करने की थी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हालांकि फिल्म फीमेल एक्सप्लोइटेशन जैसे मुद्दे पर थी, लेकिन अगर उनका किरदार महाबीर भाटी फिल्म में न होता, तो शायद फिल्म वह असर नहीं छोड़ पाती जो उसने छोड़ा।

रणबीर-आलिया की लव स्टोरी का इशारा?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 2022 में शादी की थी और अब उनकी एक बेटी राहा है। अब तक यही माना जाता रहा है कि दोनों के बीच नजदीकियां अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर बढ़ी थीं। लेकिन रणदीप की बातों से यह संकेत मिल रहा है कि दोनों के रिश्ते की शुरुआत शायद ‘हाईवे’ के वक्त ही हो गई थी।

About Post Author