KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म ”स्वातंत्र्य वीर सावरकर” को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं| वहीं एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिये उन्होंने 32 किलो वजन घटाया है| बता दें कि ये फिल्म रणदीप के ही डायरेक्शन में बनी है|
रणदीप हुड्डा ने बताया कि भूखे रहना और अंडरवेट होना एक एक्टर के लिए लग्जरी है लेकिन डायरेक्टर के लिए अभिशाप है| क्योंकि आप धैर्य खो देते हैं| आपके पास धैर्य नहीं है और आप भूखे हैं| लंच ब्रेक- डिनर ब्रेक ये सब ले रहे हैं और सिर्फ आप भूखे बैठे हैं| जब आप भूखे होते हैं तो आपके अन्दर ज्यादा एनर्जी होती है| मुझे लगता है कि उस वक्त किसी ने मुझे गुस्सैल शख्स की तरह झेला है| आखिरी में मैंने अपना 30-32 किलो वजन कम किया है|
इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया- यह बहुत कठिन था, एक चीज हर शख्स के साथ होती है कि जब उसे भूख लगती है तो वो अपना सबर खो देता है| उस समय अगर आप कुछ बातें प्यार से भी कहते हैं तो वो कुछ अलग तरीके से बाहर निकल कर आती हैं|
आपको बता दें कि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए| रणदीप हुड्डा ने बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाई है और अपने किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर शरीर में बदलाव भी किया|