रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा’ पर रखी अपनी राय, कहा – ‘अगर मेरे दादाजी आज…’

KNEWS DESK –  रणबीर कपूर की बहन और जानी-मानी डिजाइनर रिद्धिमा कपूर साहनी ने हाल ही में कई विषयों पर अपने विचार साझा किए। नेटफ्लिक्स के ड्रामा-रियलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में अपनी उपस्थिति से सुर्खियां बटोरने वाली रिद्धिमा ने फिल्मों, परिवार और अपने भविष्य के फैसलों पर खुलकर बात की।

‘एनिमल’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों पर रिद्धिमा की राय

रिद्धिमा ने साउथ और बॉलीवुड की बड़े बजट वाली एक्शन फिल्मों पर अपनी राय रखी। उन्होंने ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों के बारे में बात करते हुए स्वीकार किया कि आज के दर्शकों का एक बड़ा वर्ग ऐसी गहन और हिंसात्मक फिल्मों का आनंद लेता है। उन्होंने कहा, “दर्शकों की पसंद में बड़ा बदलाव आया है। मेरे दादाजी राज कपूर, अगर आज जीवित होते, तो शायद उनकी फिल्मों की कहानियां भी बदली होतीं। वह हमेशा समाज और मानवीय संवेदनाओं पर आधारित कहानियां बनाते थे, लेकिन आज का सिनेमा दर्शकों की बदलती प्राथमिकताओं के अनुसार विकसित हो गया है।”

बेटी के साथ बिताती हैं खास समय

अपने परिवार और बेटी के साथ संबंधों पर बात करते हुए रिद्धिमा ने बताया कि उनका परिवार उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “जब मेरी बेटी स्कूल से घर लौटती है, तो मैं अपना सारा काम छोड़कर उसके साथ समय बिताना पसंद करती हूं। यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण पल होता है।”

रिद्धिमा ने यह भी बताया कि वह मानती हैं कि हर किसी को अपने तरीके से मेहनत करने और अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिलना चाहिए।

‘फैबुलस लाइव्स’ के अगले सीजन की उम्मीदें

रिद्धिमा ने शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में अपनी उपस्थिति को लेकर अपनी खुशी जताई और उम्मीद की कि अगर शो का अगला सीजन आता है, तो उसमें उनके परिवार और उनके योग अभ्यास को लेकर ज्यादा दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा, “शो ने मुझे खुद को एक नई रोशनी में पेश करने का मौका दिया। मैं चाहूंगी कि मेरे परिवार की गहरी बॉन्डिंग और मेरे जीवन के दूसरे पहलुओं को भी इस शो में दिखाया जाए।”

About Post Author