KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं| एक्टर की सेट से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी| वहीं अब रणबीर कपूर ने अपने आध्यात्मिक विश्वासों को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें सनातन धर्म में आस्था है और उन्होंने इसके बारे में काफी गहराई से अध्ययन किया है।
भगवान के बेहद करीब हैं रणबीर
रणबीर कपूर ने एक बातचीत के दौरान भगवान में अपने विश्वास को लेकर बात की है| पिता ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि जब मैं बड़ा हुआ, तो मेरे पिता बहुत धार्मिक थे| वे दिन में दो बार पूजा करते थे हम हर त्यौहार मनाते हैं, हमारे घर में नवरात्रि होती है इसलिए बड़े होने के दौरान भगवान मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थे| मुझे लगता है कि इससे मेरे पिता को बहुत शांति मिलती थी| मेरी मां नीतू कपूर कम धार्मिक थीं… इसलिए, मुझे भगवान के साथ मेरे रिश्ते अच्छे रहे हैं।
भगवान से है खास रिश्ता
रणबीर ने कहा कि यहां तक कि जब मैं मुसीबत में होता हूं मेरी मां मुझसे लड़ती हैं और मैं उनके साथ कोई और विवादित बातचीत नहीं करता जहां वे रोने लगती हैं या मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्म हिट हो जाये या मैं कुछ खरीदना चाहता हूं| मैंने कभी ऊपरवाले से ये सब नहीं मांगा| इसलिए भगवान के साथ मेरा रिश्ता बहुत कृतज्ञता का है। मैं जिस जगह पर हूं, मेरे पास जो कुछ भी है, उसके लिए मैं बहुत आभारी महसूस करता हूं, तो भगवान के साथ मेरा रिश्ता कुछ इस तरह से है।
सनातन धर्म में बढ़ने लगा है विश्वास
रणबीर ने आगे कहा कि मैंने सनातन धर्म में बहुत विश्वास करना शुरू कर दिया है मुझे लगता है कि मैंने पुचले कुछ सैलून में इसके बारे में बहुत कुछ पढ़ना शुरू कर दिया है| मैं इस बारे में काफी गहराई से जाना कि ये क्या है इसके क्या प्रभाव हैं| ये आप पर है आप इस पर विश्वास करते हैं या नहीं करते| अगर आप इस पर विश्वास करते हैं तो ये उम्मीद की तरह है| ये खुद को एक अच्छी व्यवस्था, अच्छे मूल्य देने जैसा है.. मुझे लगता है कि इसमें कुछ अच्छा है मैं इससे जुड़ा हुआ महसूस करता हूं|
यह भी पढ़ें – खुर्जा के सरकारी अस्पताल में न मिला इलाज न एंबुलेंस, ठेले पर मरीज, वीडियो हुआ वायरल, डीएम ने बैठाई जांच