‘रामायण’ के लिए रणबीर कपूर का बड़ा त्याग, रवि दुबे ने खोले शूटिंग के अनसुने राज

KNEWS DESK – नितेश तिवारी की 4000 करोड़ी मेगा फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों सुर्खियों में है. इस प्रोजेक्ट को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा धार्मिक और तकनीकी प्रयोग कहा जा रहा है. फिल्म की भव्यता, स्टार कास्ट और उसके निर्माण से जुड़ी हर अपडेट पर दर्शकों की नजर टिकी हुई है.

इस महागाथा में रणबीर कपूर भगवान राम, रवी दुबे लक्ष्मण, और यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में रवी दुबे ने एक पॉडकास्ट में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस फिल्म ने न केवल उन्हें बल्कि पूरी टीम को भीतर तक बदल दिया.

“रामायण एक यज्ञ की तरह है” — रवी दुबे

रवी दुबे ने कहा, “यह किरदार मेरे लिए एक परिवर्तन जैसा था. मुझे पूरी तरह खुद को बदलना पड़ा ताकि लक्ष्मण को सच्चाई से जी सकूं. दर्शक बहुत समझदार होते हैं, वे तुरंत पहचान लेते हैं कि आप कब सच्चे हैं और कब अभिनय कर रहे हैं. इसलिए हमने अपनी दिनचर्या, आचरण और सोच—सब कुछ बदल दिया. रणबीर कपूर ने भी इस फिल्म के लिए बहुत कुछ त्याग दिया. यह प्रोजेक्ट किसी यज्ञ से कम नहीं था.”

रणबीर कपूर का अनुशासन और त्याग

सितंबर 2025 में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर ने भगवान राम की भूमिका के लिए अपने जीवन में बड़ा बदलाव किया. उन्होंने नॉनवेज और शराब पूरी तरह छोड़ दी, और सात्त्विक जीवनशैली अपनाई. हर सुबह वे ध्यान और वर्कआउट करते हैं ताकि आध्यात्मिक संतुलन बनाए रख सकें. उनके इस समर्पण की चर्चा न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि दर्शकों के बीच भी है.

रणबीर और यश पर बोले रवी दुबे

रवी दुबे ने अपने सह-कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा, “रणबीर का औरा बेहद शांत और विनम्र है. वे जिस किरदार को निभाते हैं, उसमें पूरी तरह डूब जाते हैं. यश एक सच्चे और मिलनसार इंसान हैं — दोनों ही अलग स्वभाव के हैं, लेकिन उतने ही ईमानदार और समर्पित.”

सूत्रों के मुताबिक, ‘रामायण: पार्ट वन’ की शूटिंग जून 2025 में पूरी हो चुकी है. निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्म की फाइनल एडिट लॉक कर दी है, और पहले राउंड का VFX कार्य भी समाप्त हो चुका है. अब अगले 300 दिनों तक एडवांस्ड VFX और पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम जारी रहेगा.