‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट को लेकर रणबीर कपूर का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे दो किरदार निभाने का मौका मिलेगा

KNEWS DESK- बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ और नितेश तिवारी निर्देशित ‘रामायण’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन प्रोजेक्ट्स की व्यस्तता के बीच, रणबीर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि ‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट का नाम ‘एनिमल पार्क’ होगा। उन्होंने कहा, “डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अभी अपनी दूसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं। ऐसे में ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग 2027 में शुरू होगी। हमारे पास काफी समय है।”

रणबीर ने आगे कहा कि संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें कहानी के बारे में थोड़ी जानकारी दी है और यह सीक्वल तीन हिस्सों में बनना है। उन्होंने बताया, “डायरेक्टर ने कहानी को लेकर पहली फिल्म से अपना आइडिया साझा किया था। अब मुझे इस फिल्म में दो किरदार निभाने का मौका मिलेगा – एक हीरो और एक विलेन। यह बहुत ही रोमांचक प्रोजेक्ट है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।”

फिल्म ‘एनिमल’ 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 660 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 915 करोड़ रुपये की कमाई की। अब सबकी निगाहें ‘एनिमल पार्क’ पर टिकी हैं कि क्या यह सीक्वल भी अपनी पहली फिल्म की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *