उर्मिला मातोंडकर संग अफेयर पर राम गोपाल वर्मा ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मेरी जिंदगी की…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड सितारों की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। उनकी लव लाइफ हो, शादी हो या ब्रेकअप फैंस हमेशा सितारों की जिंदगी से जुड़े हर अपडेट को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। हिंदी सिनेमा की ‘रंगीला गर्ल’ उर्मिला मातोंडकर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के अफेयर की खबरें भी कभी बॉलीवुड का बड़ा मुद्दा रही थीं। अब सालों बाद खुद राम गोपाल वर्मा ने इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ दी है।

राम गोपाल वर्मा ने दी सफाई

एक दौर था जब उर्मिला और राम गोपाल वर्मा के अफेयर की खबरों ने फिल्म इंडस्ट्री में तूफान मचा दिया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस कथित रिश्ते की भनक राम की पत्नी को भी लग गई थी। हालांकि अब राम गोपाल वर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राम ने कहा, “उर्मिला एक वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं, इसलिए मैंने उनके साथ कई फिल्में कीं।” उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री और सोशल मीडिया अक्सर ऐसी खबरों का निर्माण करता है, जबकि कई बार उसका कोई आधार नहीं होता।

“मैंने उर्मिला के साथ इसलिए काम किया, पर…”

राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, “मैंने अमिताभ बच्चन के साथ भी बहुत काम किया है, लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं करता। यही सिस्टम और सोशल मीडिया का तरीका है।”

उनकी बातों से साफ है कि वे उर्मिला के काम और टैलेंट की वजह से उनके साथ जुड़ाव महसूस करते थे, न कि किसी व्यक्तिगत रिश्ते की वजह से।

उर्मिला संग बढ़ती नजदीकियों की खबरों के समय राम गोपाल वर्मा शादीशुदा थे। कई रिपोर्ट्स ने दावा किया कि इन अफवाहों का उनकी मैरिड लाइफ पर असर पड़ा और कुछ समय बाद वह अपनी पत्नी से अलग हो गए। हालांकि राम ने तलाक का कारण कुछ और बताया था।

आत्मकथा में किया बड़ा खुलासा

राम गोपाल वर्मा ने अपनी बॉयोग्राफी ‘Guns And Thighs: The Story Of My Life’ में भी उर्मिला को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने लिखा था, “उर्मिला मेरी जिंदगी की उन महिलाओं में से थीं, जिन्होंने मुझ पर बहुत गहरा असर छोड़ा।” इस बयान ने एक बार फिर दोनों की बॉन्डिंग को चर्चा में ला दिया था।

उर्मिला मातोंडकर ने आगे बढ़ते हुए साल 2016 में कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। हालांकि शादी के आठ साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *