KNEWS DESK – बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपने फैंस को एक बड़ी और बेहद खुश कर देने वाली खबर दी है। कपल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। जैसे ही यह खुशखबरी सामने आई, फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई।
राजकुमार राव का पोस्ट
राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए इस गुड न्यूज़ को शेयर किया। पोस्ट में एक तस्वीर है, जिसमें एक बोर्ड पर लिखा गया है: “बेबी ऑन बोर्ड – पत्रलेखा और राजकुमार”। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजकुमार ने कैप्शन में लिखा – “Elated ❤️” यानी बेहद खुश हूं। इस सिंपल लेकिन इमोशनल अनाउंसमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
राजकुमार और पत्रलेखा की इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारों और उनके फैंस ने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। एक यूज़र ने लिखा, “आप दोनों के लिए बहुत खुशी हो रही है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई, यह तो बेहद खास खबर है।” सेलेब्स से लेकर आम दर्शक तक हर कोई इस जोड़ी को आने वाले पेरेंटहुड के लिए दुआएं दे रहा है।
सालों पुराने रिश्ते में आने वाली है नई शुरुआत
राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 2021 में शादी की थी। दोनों के बीच की बॉन्डिंग और समझदारी को अक्सर लोग मिसाल के तौर पर देखते हैं। अब जब ये कपल अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की ओर बढ़ रहा है, तो हर कोई इनके लिए बेहद खुश है।
पर्सनल लाइफ में खुशखबरी देने के साथ-साथ राजकुमार राव प्रोफेशनली भी चर्चा में हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म ‘मालिक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, और दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।