KNEWS DESK – बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा की जिंदगी में बीते साल खुशियों ने दस्तक दी थी, जब दोनों एक नन्ही परी के पेरेंट्स बने। इस खबर से फैंस बेहद खुश हुए थे और अब कपल ने अपनी बेटी का नाम और उसकी पहली झलक शेयर कर फैंस को एक और खूबसूरत सरप्राइज दिया है।
राजकुमार–पत्रलेखा ने शेयर की बेटी की पहली झलक
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कपल के हाथों के बीच उनकी नन्ही बेटी का छोटा-सा हाथ नजर आ रहा है। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है। पोस्ट के कैप्शन में कपल ने लिखा, “हाथ जोड़कर और पूरे दिल से हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद से आपको मिलवा रहे हैं।”
https://www.instagram.com/p/DTo-ZUaCZ3h/?
सामने आया बेटी का नाम
इस पोस्ट के साथ राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है। कपल ने अपनी लाडली का नाम ‘पार्वती पॉल राव’ रखा है। नाम के साथ दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की गई है। जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कपल को बधाइयां देने लगे।
क्या है नाम का खास मतलब?
राजकुमार राव की बेटी के नाम का भी खास अर्थ है।
- पार्वती: यह नाम देवी पार्वती से प्रेरित है, जो शक्ति, कृपा, भक्ति और मातृत्व का प्रतीक मानी जाती हैं।
- पॉल: यह पत्रलेखा का सरनेम है।
- राव: यह राजकुमार राव का सरनेम है, जो पारिवारिक पहचान को दर्शाता है।
यह नाम संस्कृत मूल का बताया जा रहा है और इसका अर्थ बेहद पवित्र और भावनात्मक है।
खास दिन पर हुआ बेटी का जन्म
दिलचस्प बात यह है कि पार्वती पॉल राव का जन्म उनके माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी के दिन ही हुआ था। राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर सात फेरे लिए। शादी के करीब चार साल बाद कपल के घर बेटी के रूप में खुशियां आईं।