KNEWS DESK – बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य और भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर जो तनातनी देखने को मिली थी, वह अब शांत होती नजर आ रही है। पहले जहां राहुल ने दावा किया था कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, वहीं अब उन्होंने बताया है कि विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही राहुल ने विराट के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें भारत का गौरव और क्रिकेट का लीजेंड बताया है।
इंस्टाग्राम पर राहुल वैद्य का भावुक पोस्ट
राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “शुक्रिया @virat.kohli मुझे अनब्लॉक करने के लिए… आप क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हो और भारत का गर्व हो! जय हिंद। भगवान आपको और आपके परिवार को खुश रखे।” इस पोस्ट के जरिए राहुल ने विराट को न सिर्फ धन्यवाद कहा, बल्कि उनके प्रति अपना सम्मान भी जाहिर किया।

पुराने बयान पर दी सफाई
राहुल वैद्य ने अपनी एक और स्टोरी में हालिया विवाद पर बात करते हुए कहा, “कुछ लोग मेरी पत्नी और बहन को गालियां दे रहे हैं, मेरी बेटी की फोटो मॉर्फ करके भेज रहे हैं और अब भी बुरा-भला कह रहे हैं… भगवान उन्हें समझ दे।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं भी जवाब दे सकता हूं लेकिन ऐसा करना सिर्फ नफरत बढ़ाएगा। विराट भाई आपने जो भी कहा, मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मुझे पता है आप दिल से अच्छे इंसान हैं।” राहुल ने यह भी याद दिलाया कि एक बार मैनचेस्टर या ओवल स्टेडियम के बाहर उनकी विराट से मुलाकात हुई थी, जहां विराट ने उनके गानों की तारीफ की थी।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब राहुल ने दावा किया कि विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर के एक फैन पेज की पोस्ट को लाइक किया था। इस इशारे के बाद विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया। इसके जवाब में राहुल ने गुस्से में विराट के फैंस को “जोकर” कह दिया था और कहा था कि वे उनकी पत्नी और बहन को गालियां दे रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।
विराट की प्रतिक्रिया
हालांकि विराट कोहली ने इस पूरे विवाद पर बहुत अधिक प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया था कि किसी पोस्ट को “लाइक” करना जानबूझकर नहीं किया गया था। उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ लोग बिना वजह बातें बढ़ा रहे हैं।