KNEWS DESK- करण जौहर इस समय अपनी फिल्म किल रिलीज की तैयारियों में लगे हैं| बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया| फिल्म में लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं| कॉमेडी से सबको हंसाने वाले राघव जुयाल का इस फिल्म में नेगेटिव किरदार नजर आने वाला है| वहीं अब राघव किल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस किरदार के बारे में बात करते हुए भावुक हुए|
‘किल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राघव जुयाल ने कहा- मैं तो बैकग्राउंड डांसर बनने मुंबई आया था| मेरे लिए यहां तक आने का सफर ही बोनस है| 13 साल पहले मैंने घर छोड़ा था| पिछले कई सालों से करण सर मुझे जानते हैं| उन्होंने मुझपर भरोसा किया और ये किरदार करने का मौका मुझे मिला। इस दौरान एक्टर बनने के सफर को लेकर राघव इमोशनल हुए और बोले- मतलब मेरे साथ नेपोटिज्म हुआ है। इस बात पर करण हैरान हुए और राघव से पूछने लगे कि आप मुझे पहले से ही जानते थे न। करण ने कहा- मेरे साथ भी नेपोटिज्म हुआ है। इस पर वहां मौजूद सब लोग हंसने लगे।
राघव जुयाल ने कहा- मेरे लिए खुद को साबित करने का ये सच में बड़ा मौका है। डांस कॉमेडी और होस्टिंग कर चुका हूं। अब यहां खुद को साबित करना है। वैसे मैं बहुत जल्दी एक चीज करते हुए बोर भी हो जाता हूं। जैसे कि एक समय मैंने बहुत डांस किया था, फिर मेरे लिए वो मोनोटोनस हो गया था और जब भी मुझे लगता है कि कोई चीज बहुत ज्यादा हो गई है तो मैं वहां से हट जाता हूं लेकिन एक्टिंग को मैंने सीरियसली लिया है। मैं बाकि डायरेक्टर से भी यही कहना चाहूंगा कि मैं राम बन सकता हूं, अब मैं रावण बन सकता हूं और मैं वो पत्थर भी बन सकता हूं, जो पानी पर तैरता है।