महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, बाबा भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

KNEWS DESK – आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और उनकी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। दोनों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया।

राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस आध्यात्मिक यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह और परिणीति मंदिर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में पूरा चोपड़ा-चड्ढा परिवार एक साथ दिखा। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, जय श्री बाबा विश्वनाथ, हर हर महादेव। सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान शिव से गहरी आस्था रखते हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा अपनी धार्मिक आस्था को लेकर कई बार चर्चा में रह चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने भगवान शिव को अपनी आध्यात्मिक प्रेरणा बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं घर में शिव भक्ति का माहौल देखकर बड़ा हुआ हूं। मेरे पिता सुनील चड्ढा पिछले 40 वर्षों से प्रतिदिन घर से निकलने से पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। मैं भी बचपन से ही भगवान शिव की पूजा करता आ रहा हूं।

राघव चड्ढा की तरह ही उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा भी बेहद धार्मिक हैं। वह भगवान शिव में गहरी आस्था रखती हैं। हालांकि, वह अपने आध्यात्मिक पक्ष को व्यक्तिगत रखना पसंद करती हैं और इस पर अधिक बात नहीं करतीं। यह पहली बार नहीं है जब राघव चड्ढा बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हों। पिछले साल अपने जन्मदिन के अवसर पर भी वह काशी आए थे, जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन करने के बाद गंगा आरती में भी भाग लिया था।

काशी विश्वनाथ मंदिर का महत्व

वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। इस मंदिर के प्रमुख देवता को “विश्वनाथ” और “विश्वेश्वर” के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है “विश्व का ईश्वर”।

About Post Author