आर. माधवन मना रहे आज अपना 54वां जन्मदिन, जानें कैसे हुई बॉलीवुड में एक्टर के करियर की शुरुआत 

KNEWS DESK- मैडी के नाम से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आर. माधवन आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं| माधवन अपने गुड लुक्स, शानदार एक्टिंग और कई हिट फिल्मों के लिए फेमस हैं| फैंस एक्टर को काफी पसंद करते हैं|

ज्यादातर तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले आर. माधवन एक्टर के साथ-साथ राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूशर भी हैं| उन्होंने तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है| फिल्मों में काम करने से पहले आर. माधवन 1990 के दशक की शुरुआत में ‘यू लव स्टोरी’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘सी हॉक्स’, ‘घरई’ और ‘साया’ जैसे हिंदी सीरियलों से फेमस हुए|

कैसे हुई बॉलीवुड में एक्टर की करियर की शुरुआत  

बॉलीवुड में उनकी शुरुआत 1996 में ‘इस रात की सुबह नहीं’ में छोटे से रोल से हुई थी| उनकी पहली हिट साल 2000 की तमिल फिल्म ‘अलाई पयूथे’ थी, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था| इसके बाद 2001 में उनकी तमिल फिल्म ‘मिन्नाले’ भी हिट रही| इस फिल्म के लिए उन्हें क्रिटिक्स की तारीफ मिली| हिंदी फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर उनका सफर ‘रहना है तेरे दिल में’ से शुरू हुआ, जो ‘मिन्नाले’ की रीमेक थी|

R Madhavan Birthday Special: एक्ट‍िंग के अलावा टैलेंट का खजाना हैं आर माधवन,  क्या जानते हैं आप? - Bollywood News AajTak

कई फिल्मों में काम कर चुके माधवन ने ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘रंग दे बसंती’, ‘गुरु’, ‘3 इडियट्स’ और ‘तनु वेड्स मनु’ में दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई| उन्हें पिछली बार विकास बहन के डायरेक्शन में बनी थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ में अजय देवगन और ज्योतिका के साथ देखा गया था| ये फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है|

कैसे हुई आर. माधवन की शादी

आर. माधवन ने 1999 में सरिता से शादी की, जो उस वक्त एयर होस्टेस थीं| दोनों की मुलाकात पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप में हुई थी| आर. माधवन ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और आईफा अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं| वो पेटा के सक्रिय सदस्य हैं और शाकाहार को बढ़ावा देते हैं|

About Post Author