प्रियंका चोपड़ा ने कैलिफोर्निया से शेयर किए फैमिली मोमेंट्स, बेटी मालती और निक संग दिखीं बेहद खुश

KNEWS DESK- ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार संग बिताए पलों को साझा करती रहती हैं। वीकएंड के मौके पर एक्ट्रेस ने कैलिफोर्निया से पति निक जोनस, बेटी मालती मैरी, मां मधु चोपड़ा और दोस्तों संग बिताए खूबसूरत पलों की झलक दिखाई। इन तस्वीरों में प्रियंका परिवार संग गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं।

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें वे निक और मालती के साथ किसी हरे-भरे पार्क में आराम फरमाती दिख रही हैं। एक फोटो में तीनों जमीन पर लेटे हुए प्यारा-सा फैमिली पोज देते नजर आ रहे हैं। अन्य तस्वीरों में निक बेटी मालती के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं, जबकि प्रियंका इन पलों को मुस्कुराते हुए एन्जॉय कर रही हैं। कई तस्वीरों में प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने परिवार संग डिनर का एक खास पल भी साझा किया है।

प्रियंका ने इस साल थैंक्सगिविंग डे अपने परिवार के साथ मनाया। पोस्ट के साथ उन्होंने एक दिल छूने वाला नोट भी लिखा “थोड़े समय के लिए घर वापस आ गई हूं। कभी-कभी मैं खुद को मिले प्रेम के लिए बेहद धन्यवाद महसूस करती हूं। इस थैंक्सगिविंग डे पर मैं स्वास्थ्य, आनंद, एकजुटता और जिंदगी के उन सरल सुखों के लिए आभारी हूं जिन्हें हम अक्सर हल्के में ले लेते हैं। लंबे समय बाद घर लौटकर एहसास हुआ कि सबसे बड़ी खुशी अपने प्रियजनों के बीच रहना है।”

उन्होंने दुनियाभर के अपने फैंस और फॉलोअर्स को थैंक्सगिविंग की शुभकामनाएँ भी दीं। इस वर्ष थैंक्सगिविंग डे 27 नवंबर को मनाया गया।

काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निर्देशक एस.एस. राजामौली की आगामी मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में प्रियंका, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नज़र आएंगी। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका निभाएंगे।

यह एक बड़े पैमाने पर बनने वाली एडवेंचर फिल्म है, जिसमें महेश बाबू एक शिव भक्त के रूप में प्राचीन कलाकृति की खोज में निकलते हैं। फिल्म 2027 में हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *