हैदराबाद में 1200 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगा ‘वॉर 2’ का प्री-रिलीज इवेंट, ऋतिक रोशन-जूनियर NTR होंगे शामिल

KNEWS DESK – ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। रिलीज से ठीक चार दिन पहले, 10 अगस्त की शाम हैदराबाद में फिल्म का भव्य प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम यूसुफगुडा पुलिस ग्राउंड में हुआ, जिसमें फिल्म के दोनों सितारे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर शामिल हुए।

मल्टी-लैंग्वेज रिलीज और बड़े पैमाने पर प्रमोशन

वॉर 2 हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल में भी रिलीज हो रही है। दक्षिण भारतीय दर्शकों के बीच फिल्म को प्रमोट करने के लिए मेकर्स ने खासतौर पर यह हैदराबाद इवेंट रखा। मेगा लेवल पर आयोजित इस कार्यक्रम में फैंस की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

1200 पुलिसकर्मी और ट्रैफिक एडवाइजरी

मूवी इवेंट कंपनी श्रेयस ग्रुप के संस्थापक श्रेयस श्रीनिवास ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि इस इवेंट में 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी सुबह ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि शाम 5 बजे से रात 10 बजे के बीच KVBR स्टेडियम और आसपास के इलाकों में जाम लगने की संभावना है। लोगों से आग्रह किया गया कि इस दौरान स्टेडियम की ओर जाने से बचें। पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी विशेष गाइडलाइंस जारी की गईं।

फिल्म की कहानी और कास्ट

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। ऋतिक रोशन फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट है और इसके जरिए वह बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फैंस के बीच उन्हें इस नए अवतार में देखने को लेकर काफी उत्साह है।