एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे प्रतीक सहजपाल, मजाक-मजाक में कर दिया रोस्ट!

KNEWS DESK – यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने मजेदार वीडियोज से, तो कभी किसी विवाद को लेकर वह इंटरनेट पर छाए रहते हैं। हाल ही में एल्विश ने अपने पॉडकास्ट में बिग बॉस 15 फेम प्रतीक सहजपाल को गेस्ट के तौर पर बुलाया। हमेशा की तरह, इस एपिसोड में भी जमकर हंसी-मजाक हुआ, लेकिन इस बार ट्विस्ट यह था कि खुद एल्विश यादव ही रोस्ट हो गए।

प्रतीक ने एल्विश पर कसा तंज

एल्विश यादव के पॉडकास्ट का फॉर्मेट ऐसा होता है कि वह अपने गेस्ट से मजेदार सवाल पूछते हैं और कई बार हल्के-फुल्के तंज भी कसते हैं। जब प्रतीक सहजपाल एपिसोड में आए, तो एल्विश ने उनसे पूछा कि अगर आपको मौका मिले तो आप अपनी हाइट बढ़ाना चाहेंगे या अपना करियर? यह सवाल सुनकर प्रतीक ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया और कहा, अगर आपको मौका मिले तो आप क्या कम करना चाहोगे – अपनी हाइट या अपने केस? प्रतीक के इस जवाब को सुनकर पहले तो एल्विश हैरान रह गए, लेकिन फिर खुद भी हंस पड़े। यह मजाकिया बातचीत अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, और फैंस इस पर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं।

एल्विश और प्रतीक की इस बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। कई लोग प्रतीक की हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ फैंस इसे “एपिक रोस्ट मूमेंट” कह रहे हैं। हालांकि, यह पूरी बातचीत सिर्फ मजाक का हिस्सा थी और दोनों सेलेब्स इसे एंजॉय कर रहे थे।

एल्विश का पॉडकास्ट क्यों है खास?

एल्विश यादव का पॉडकास्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस शो की थीम ऐसी है कि इसमें गेस्ट के साथ मस्ती और मजाक चलता रहता है। एल्विश अपने चिर-परिचित अंदाज में हर गेस्ट को हल्के-फुल्के अंदाज में रोस्ट करते हैं, और इसी वजह से उनका यह शो खासा पसंद किया जाता है।

फैंस इस एपिसोड को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसे मजेदार बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ये हुई न बात! प्रतीक ने सही टाइम पर सही जवाब दिया! वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, एल्विश का पॉडकास्ट दिन-ब-दिन मजेदार होता जा रहा है!

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.