KNEWS DESK – शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ आज यानी 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी हैं| वहीं प्रभास की ‘सालार’ कल यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है| शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दोनों बड़ी फिल्में क्लैश होने वाली हैं| प्रभास की ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में ही ‘डंकी’ के पहले दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा कमाई कर ली है|
सालार की एडवांस बुकिंग
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के टिकट एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बिक रहे हैं| रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूवी के सबसे ज्यादा टिकट तेलुगु वर्जन के लिए बिके हैं, जिससे ‘सालार’ की सबसे ज्यादा कमाई 27 करोड़ हो चुकी है| इस तरह मलयालम वर्जन से 1.73 करोड़, तमिल वर्जन से 1.32 करोड़ की कमाई ‘सालार’ कर चुकी है|
तेलुगु वर्जन से हुई सबसे ज्यादा कमाई
‘सालार’ के हिंदी वर्जन से मेकर्स को एडवांस बुकिंग में अब तक सिर्फ 3.51 करोड़ रुपये की कमाई हुई है| वहीं, कन्नड़ वर्जन के लिए फिल्म के 21668 टिकट बिके हैं, जिससे 38 लाख रुपये की कमाई हुई है| इस तरह प्रभास की ‘सालार’ रिलीज से पहले ही 34.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है| हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है क्योंकि अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है और आने वाले कुछ घंटों में इसका कलेक्शन और भी ज्यादा हो सकता है|
‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग किया ‘डंकी’ से ज्यादा कलेक्शन
दूसरी तरफ, शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग में सिर्फ 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग में हुई कमाई से काफी कम है| ‘डंकी’ ने अभी तक सिर्फ 30 करोड़ रुपये की कमाई की है| वैसे रियल डेटा आने के बाद सारे आंकड़े साफ हो जाएंगे| फिर पता चलेगा कि किसने बॉक्स ऑफिस पर असली बाजी मारी है|