KNEWS DESK – प्रभास स्टारर ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ 22 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है| इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई भी की है| यहां तक कि वर्किंग डेज में भी ये फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है| आपको बताते हैं कि ‘सालार’ ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है|
‘सालार’ का छठे दिन का कलेक्शन
‘सालार’ प्रभास की कमबैक फिल्म साबित हुई है| इससे पहले एक्टर की कईं फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही लेकिन ‘सालार’ ने धुंआधार ओपनिंग की और फिल्म का ताबड़तड़ कमाई का सिलसिला जारी है| क्राइम थ्रिलर इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसी के साथ ‘सालार’ वीकेंड पर ही नहीं बल्कि वीकडेज में भी अच्छा कारोबार कर रही है| ‘सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसे दिन 62.05 करोड़ चौथे दिन 46.3 करोड़ और पांचवें दिन 24.9 करोड़ का कलेक्शन किया है| वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं|
रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 17 करोड़ का कलेक्शन किया है|
इसी के साथ ‘सालार’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 297.40 करोड़ रुपये हो गई है|
‘सालार’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘सालार’ का जलवा देश ही नहीं विदेशों में भी छाया हुआ है और ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है| रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के पांच दिनों में दुनियाभर में 428.90 करोड़ का कलेक्शन किया था| वहीं पांचवें दिन फिल्म के 450 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है|
स्टार कास्ट
‘सालार’ का डायरेक्शन केजीएफ फेम प्रशांत नील ने किया है| फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासनटीनू आनंद, श्रिया रेड्डी , ईश्वरी राव और जगपति बाबू रेड्डी ने अहम रोल प्ले किया है| यह फिल्म काल्पनिक शहर खानसार पर आधारित है और दो दोस्तों पर केंद्रित है जो घटनाओं के दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ के कारण कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं|
यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17: आयशा खान ने की अंकिता लोखंडे की इंसल्ट, कहा- ‘मेरे पैर चाट सकती हो…’