विक्रांत मैसी की ‘सेक्टर 36’ का दमदार ट्रेलर हुए रिलीज, सच्ची घटना पर बेस्ड है फिल्म

KNEWS DESK – बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी एक बार फिर अपने अभिनय के नए अंदाज़ से दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। इस बार विक्रांत मैसी अपनी आगामी फिल्म ‘सेक्टर 36’ में एक खौफनाक और रहस्यमयी भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उन्होंने एक सीरियल किलर का किरदार निभाया है, जो न केवल उनकी अभिनय क्षमताओं को दिखाता है, बल्कि एक ऐसी कहानी लेकर आता है, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी।

the trailer of vikrant massey starrer sector 36 is very interesting the  actor fierce acting video - Prabhasakshi latest news in hindi

सेक्टर 36 का ट्रेलर

सेक्टर 36 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसने दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है। ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्रांत मैसी इस बार एक विलेन के रूप में सामने आए हैं। फिल्म में विक्रांत मासूम बच्चों का अपहरण करते हुए और उनकी नृशंस हत्या करते हुए नजर आ रहे हैं, जो उनकी बर्बरता और निर्दयता को दर्शाता है। फिल्म में उनका सामना एक पुलिस इंस्पेक्टर से होता है, जिसकी भूमिका में अभिनेता दीपक डोबरियाल नजर आ रहे हैं। दीपक का किरदार इस सीरियल किलर की गुत्थी सुलझाने के लिए संघर्ष करता है।

निठारी कांड पर आधारित

फिल्म ‘सेक्टर 36’ एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जो 2006 के निठारी कांड से प्रेरित है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, जब नोएडा के सेक्टर 36 के निठारी इलाके में एक नाले से कई मासूम बच्चों के नर कंकाल मिले थे। इस सनसनीखेज कांड के पीछे एक विकृत मानसिकता वाला व्यक्ति था, जिसने बच्चों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। यह फिल्म इस दिल दहला देने वाली घटना को पर्दे पर उतारने का प्रयास करती है।

विक्रांत मैसी का खतरनाक अवतार

विक्रांत मैसी ने अब तक के अपने करियर में अलग-अलग भूमिकाओं में खुद को साबित किया है, लेकिन ‘सेक्टर 36’ में उनका यह नया अवतार बिल्कुल हटकर है। एक सीरियल किलर की भूमिका निभाने के लिए विक्रांत ने अपने अभिनय में खासी मेहनत की है, जो ट्रेलर में साफ झलकता है। उनके किरदार की गहराई, उसकी मानसिक स्थिति, और उसकी क्रूरता ने इस किरदार को बहुत ही प्रभावी बनाया है।

फिल्म को मिल रही वाहवाही

‘सेक्टर 36’ को पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा जा चुका है। यह फिल्म उन फेस्टिवल्स में प्रदर्शित हुई है और वहां इसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। फिल्म का निर्देशन मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है, जिसे स्त्री 2 के मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है।

रिलीज डेट और ओटीटी प्रीमियर

जो दर्शक इस खौफनाक और रहस्यमयी कहानी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर यह है कि ‘सेक्टर 36’ 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म ओटीटी पर प्रीमियर होने के लिए पूरी तरह तैयार है और दर्शकों को इस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

About Post Author