जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ का दमदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, फिल्म में गरमाया नेपोटिज्म का मुद्दा

KNEWS DESK –  जाह्नवी कपूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म उलझ को लेकर चर्चा में हैं| एक्ट्रेस की फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है| फिल्म में जाह्नवी ने आईएफएस अफसर का किरदार निभाया है| जिसपर देशद्रोही का ठप्पा लग जाता है|

जाह्नवी कपूर की उलझ का ट्रेलर लॉन्च 

जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है| फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर एक IFS ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं| जो नेपोटिज्म और गद्दारों दोनों से लड़ती-भिड़ती नजर आ रही हैं| उलझ के ट्रेलर में सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा तीनों का मिक्सचर देखने को मिल रहा है| जाह्नवी कपूर के साथ साथ फिल्म गुलशन दैवेया किरदार खूब दिलचस्प है|

ulajh trailer

उलझ के ट्रेलर की शुरुआत एक सुहाना भाटिया नाम की लड़की से होती है जो हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी होती है और उन्हें सबसे यंग डिप्टी हाई कमिशनर के तौर पर नियुक्ति मिल जाती है| ऐसे में मुद्दा उठता है कि सुहाना भाटिया के अपाइंटमेंट में नेपोटिज्म का हाथ, क्योंकि वो एक बड़े परिवार से आती हैं|

देशद्रोही का ठप्पा!

फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिलता है कि कैसे लंदन की एंबेसी में एक खबरी होता है, जिसकी वजह से हर कोइ शक के घेरे में आ जाता है| उलझ में सस्पेंस के धागों को सुलझाने के लिए जाह्नवी कपूर एड़ी से चोटी का दम लगा देती हैं, लेकिन उस जाल में खुदी फंस जाती हैं, उलझ के ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स और कमाल के एक्सप्रेशन्स के साथ जाह्नवी कपूर नजर आ रही हैं| जाह्नवी कपूर की फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी|

यह भी पढ़ें – उत्तरप्रदेश: शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस दो माह के लिए स्थगित, मामले के समाधान के लिए योगी सरकार बनाएगी कमेटी

About Post Author