शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के पोस्टर नए साल पर होगा रिलीज, जानें बॉक्स ऑफिस पर कब मचाएगी धमाल

KNEWS DESK, शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कीर्ति सेनन के साथ नजर आए थे, अपनी आगामी फिल्म ‘देवा’ के साथ 2025 में धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर उनके फैन्स पहले ही उत्साहित हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है, जो फैंस को नए साल का एक शानदार सरप्राइज देने वाली है।

Deva (2025)

‘देवा’ का पोस्टर 1 जनवरी को होगा रिलीज

‘देवा’ फिल्म के मेकर्स ने तय किया है कि वे फिल्म का पहला पोस्टर 1 जनवरी 2025 को रिलीज करेंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए साल की शुरुआत में शाहिद कपूर के इस फिल्म का पोस्टर देखने को मिलेगा। इस फिल्म का पोस्टर खास रूप से मेगास्टार अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ है, जो इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा रुचि पैदा करेगा।

‘देवा’ के डायरेक्टर, स्टार कास्ट और प्रोड्यूसर

‘देवा’ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बन रही है और यह उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘देवा’ जी स्टूडियोज और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। फिल्म के निर्माता दर्शकों को एक बेहतरीन एक्शन और थ्रिलर अनुभव देना चाहते हैं। शाहिद कपूर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रिलीज डेट को लेकर मेकर्स का बड़ा अपडेट

मूल रूप से देवा’ को वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को बदलकर 31 जनवरी 2025 कर दिया है। शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म के लुक को साझा करते हुए इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा, “बैठ जाइए, क्योंकि इंतजार अब कम हो गया है। ‘देवा’ आपके पास आपकी सोच से भी पहले आ रहा है, 31 जनवरी 2025।” साथ ही उन्होंने फिल्म की ऊर्जा और थ्रिलर के बारे में उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि, “दर्शक एक दिल-धड़कन वाले अनुभव के लिए तैयार रहें, जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे।”

About Post Author