KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था| एक्ट्रेस ने झूठी मौत की खबर फैलाई थी| जिसके बाद उनको जमकर ट्रोल किया गया था| एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर झूठी मौत की खबर की वजह सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना बताया था| वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने सभी सर्वाइकल कैंसर से जुड़े सभी पोस्ट को अपने अकाउंट से हटा दिया| जिसके बाद से यूजर्स ने उन्हें और ज्यादा ट्रोल करना शुरू कर दिया है| वहीं अब पूनम ने एक पोस्ट शेयर किया है और दावा किया है कि लोग उनका इस्तेमाल पैसों के लिए कर रहे हैं |
पूनम पांडे ने शेयर किया पोस्ट
एक्ट्रेस पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है| और लिखा है कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुशी है कि मेरी पोस्ट कई लोगों तक पहुंचने में कामयाब रही और उन्हें सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया। जो मैं केवल यही चाहती थी| लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि कुछ लोगों ने मेरा पैसों के लिए फायदा उठाया और मुझे बहाने से इसमें शामिल कर लिया, लेकिन मैं हमेशा इस पर कायम रहूंगी और अब और हमेशा अपना सपोर्ट देती रहूंगी| आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि अब आप सभी को इस बात की जांच करनी है कि इसे व्यावसायिक किसने बनाया|
पूरा मामला
पूनम पांडे की मौत की खबर शुक्रवार 2 फरवरी को सामने आई| इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया| पूनम पांडे की मौत की जानकारी एक्ट्रेस के ही सोशल मीडिया हैंडल से उनकी पीआर टीम ने शेयर की थी| इस पोस्ट में बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस की मौत हो गई| अगले ही दिन पूनम पांडे के इंस्टाग्राम हैंडल से एक और पोस्ट शेयर किया गया| इस पोस्ट में खुद कैमरे के सामने आकर पूनम पांडे नजर आईं| पूनम ने कहा कि ‘मैं ज़िंदा हूं’| पूनम ने बताया कि उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिए फैलाई|
यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: पूर्व भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल ने राजनीति को लेकर किया रिएक्ट, ‘भारत की छवि को कायम…’