KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब मंडी की सांसद भी हैं| एक्ट्रेस अक्सर अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चर्चा में रहती हैं| कंगना ने अब अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान मिलाने पर बधाई दी है|
कंगना ने पीएम मोदी को दी बधाई
कंगना ने वीडियो में कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से अलंकृत किये जाने पर हार्दिक अभिनंदन! आदरणीय मोदी जी का गौरव भारत रूस के संबंधों को प्रगाढ़ करने के साथ-साथ वैश्विक सौहार्द को भी सुदृढ़ करेगा|
पीएम मोदी ने भी जाहिर की खुशी
पीएम मोदी ने भी सम्मान मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है| पीएम ने अपने एक्स पर कहा कि मुझे रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने के लिए मैं आपका हृदय से आभारी हूं। मैं राष्ट्रपति पुतिन और रूस के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। भारत-रूस मैत्री की नींव गहरी है और हमारी साझेदारी का भविष्य उज्ज्वल है। हमारे देशों के बीच व्यापक सहयोग ने हमारे नागरिकों के लिए असाधारण परिणाम दिए हैं।
https://x.com/narendramodi/status/1116666441242034178
कंगना अपनी नयी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं| फिल्म में कंगना को इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी|