KNEWS DESK – बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘वास्तव 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है, और खबरों के मुताबिक, इसकी शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है। लेकिन इन दिनों संजय दत्त किसी और वजह से सुर्खियों में हैं।
भूमि पूजन का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर संजय दत्त का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कल्याण में भूमि पूजन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में संजय दत्त सोफे पर बैठकर पूजा करते दिखे, जहां पंडित उन्हें पूजा की विधियां समझा रहे थे।
यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सवाल उठाए कि संजय दत्त पूजा के दौरान जमीन पर क्यों नहीं बैठे। कई यूजर्स ने इसे भगवान के प्रति गलत रवैया बताते हुए उनकी आलोचना की।
एक यूजर ने लिखा, “भगवान को अपना एटीट्यूड मत दिखाओ।” दूसरे ने कहा, “पूजा जमीन पर बैठकर की जाती है।” वहीं, कुछ ने उनके चश्मा पहनने पर भी आपत्ति जताई। हालांकि, उनके कुछ फैंस ने उनका बचाव करते हुए कहा कि यह उनकी स्वास्थ्य स्थिति की वजह से हो सकता है।
‘वास्तव 2’ को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट
संजय दत्त की आइकॉनिक फिल्म ‘वास्तव’ का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में संजय एक बार फिर डायरेक्टर महेश मांजरेकर के साथ काम करेंगे। दोनों ने इससे पहले ‘कुरुक्षेत्र’, ‘पिता’ और ‘विरुद्ध’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।