KNEWS DESK – दुबई में हुए एक भव्य फैन इवेंट के दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ कई यादगार पल साझा किए। इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक वीडियो में शाहरुख खान अपनी हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं।
फीमेल फैन से शाहरुख की मजाकिया बातचीत
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख एक फीमेल फैन के साथ स्टेज पर खड़े हैं। उन्होंने फैन की कमर पर हाथ रखा हुआ है और वह फैन उनसे उनका एक फेमस डायलॉग बोलने की गुजारिश कर रही हैं। शाहरुख मुस्कुराते हुए पहले गलती से ‘बेटे को हाथ लगाने से…’ डायलॉग बोल देते हैं और फिर खुद ही हंसते हुए कहते हैं, “माफ करना, गलत डायलॉग। माफ करना।” इसके बाद वह अपनी रोमांटिक अंदाज में फैन की आंखों में देखते हुए कहते हैं, “मेरी आंखों में देखो और पास और पास… इससे ज्यादा पास तो अलाउड भी नहीं है, डार्लिंग।” उनकी इस बात पर पूरी ऑडियंस तालियों और हंसी से गूंज उठती है।
इसके बाद शाहरुख अपनी फैन को ‘थैंक यू, शांजा। गॉड ब्लेस यू’ कहकर विदा करते हैं। इस इवेंट में भाग लेने वाली इस फैन ने बाद में इंस्टाग्राम पर इस खास पल को शेयर करते हुए लिखा, “मैजिकल मोमेंट @iamsrk के साथ! मैं अभी भी इसे यकीन नहीं कर पा रही हूं! जो लड़की बचपन में SRK को टीवी पर देखती थी, वो आज उनके साथ स्टेज पर खड़ी है! कहते हैं, अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो… तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश करती है।”
साउथ सुपरस्टार्स के लिए शाहरुख का प्यार
इसी इवेंट में शाहरुख का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साउथ इंडियन सुपरस्टार्स जैसे अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, रजनीकांत, यश और थलपथी विजय को अपना दोस्त बताते हुए मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “प्लीज, आप लोग इतना तेज डांस मत करें, क्योंकि मैं उनके साथ डांस करते हुए मुश्किल से पकड़ पाता हूं।” उनकी यह बात सुनकर पूरा हॉल हंसी और तालियों से गूंज उठता है।