‘पार्ट 2 आ रहा है…’ ‘धुरंधर 2’ डायरेक्टर आदित्य धर के जवाब से ऋतिक रोशन ही नहीं, फैंस की भी बढ़ी एक्साइटमेंट

KNEWS DESK – आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और स्टारकास्ट की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी प्रभावित किया है। गानों से लेकर किरदारों तक, हर पहलू को खूब सराहा जा रहा है। बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं के बाद अब सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने भी फिल्म की तारीफ में खुलकर अपनी बात रखी, जिस पर डायरेक्टर आदित्य धर ने खास अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।

आदित्य धर का ऋतिक रोशन को जवाब

ऋतिक रोशन की पोस्ट को रीशेयर करते हुए आदित्य धर ने पूरी टीम की मेहनत का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि ‘धुरंधर’ को मिल रहे प्यार से वह बेहद खुश हैं और हर कलाकार व टेक्निकल टीम ने अपना 100 प्रतिशत दिया है। ऋतिक की सराहना ने पूरी टीम का हौसला बढ़ाया है। साथ ही आदित्य धर ने यह भी कंफर्म किया कि ‘धुरंधर पार्ट 2’ पर काम होगा और वह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

ऋतिक रोशन ने क्यों की तारीफ?

इससे पहले ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म और उसकी पूरी कास्ट की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने आदित्य धर को बेहतरीन फिल्ममेकर बताया और रणवीर सिंह के शांत से आक्रामक किरदार तक के सफर को शानदार कहा। अक्षय खन्ना की एक्टिंग को उन्होंने हमेशा की तरह दमदार बताया, वहीं आर माधवन, राकेश बेदी समेत पूरी टीम के काम की सराहना की। ऋतिक ने साफ कहा कि वह ‘धुरंधर पार्ट 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम

फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 8 दिन हुए हैं और इसने दुनियाभर में 357.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। खास तौर पर अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला किरदार और उनका एंट्री सॉन्ग सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और राकेश बेदी जैसे सितारों की दमदार मौजूदगी ने फिल्म को और भी खास बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *