परिणीति–राघव ने दिखाई बेटे की पहली झलक, बेटे का नाम भी किया रिवील

KNEWS DESK – परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। कपल हाल ही में माता-पिता बने हैं और उनके बेटे को जन्म लिए एक महीना पूरा हो चुका है। 19 अक्टूबर को जन्मे बेबी बॉय की पहली झलक अब एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से शेयर कर दी है। सोशल मीडिया पर साझा की गई दो खूबसूरत तस्वीरों में परिणीति और राघव, दोनों अपने लाडले के नन्हे पैरों को प्यार से किस करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में बेटे के छोटे-छोटे पैर कपल के हाथों के बीच दिखाई देते हैं।

इसी पोस्ट के जरिए परिणीति ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जलाशय रूपम प्रेमस्य स्वरूपम” और बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम नीर रखा है।

क्या है ‘नीर’ नाम का अर्थ?

परिणीति ने पोस्ट में लिखा कि “हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली… हमने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है — शुद्ध, दिव्य, असीम।” ‘नीर’ का अर्थ पानी यानी जल होता है, जिसे पवित्रता, तरलता और शांति का प्रतीक माना जाता है। यह नाम स्थिरता और सुकून का भी संकेत देता है, जो बच्चे के भविष्य में संतुलन और सकारात्मकता को दर्शाता है। फैंस को ये नाम बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर कपल व बेबी बॉय के लिए ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DROjJOWE2MZ/?

शादी के दो साल बाद आया नन्हा मेहमान

परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में शाही अंदाज में शादी की थी, जहां सिर्फ परिवार और करीबी लोग ही मौजूद थे। शादी के दो साल बाद दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कुछ महीने पहले कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी पोस्ट के जरिए गुड न्यूज दी थी। पोस्ट में एक छोटा-सा केक था जिस पर लिखा था— “1+1 = 3” और साथ ही नन्हे पैरों के निशान बने थे।

प्रेग्नेंसी के दौरान खुशियों भरे पल

गर्भावस्था के दौरान परिणीति कई वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहीं, जिसमें उनका उत्साह और मातृत्व का चमकता भाव साफ झलकता था। कपिल शर्मा शो की शूटिंग के दौरान भी वह प्रेग्नेंट थीं, लेकिन उस समय उन्होंने ये बात निजी रखी। राघव ने हल्का-सा संकेत दिया था, जिसके बाद कपल ने आधिकारिक घोषणा की। कॉमेडियन भारती सिंह, जो खुद दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं, ने भी परिणीति और राघव को बच्चे के जन्म पर ढेरों बधाइयाँ दीं।