KNEWS DESK- अक्सर दुनिया की नजरों में रहने वाले कलाकारों की ज़िंदगी कई मोड़ों पर कठिनाइयों का सामना करती है। पब्लिक लाइफ के दबाव और करियर में आने वाली असफलताओं का सामना करना आसान नहीं होता। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक, परिणीति चोपड़ा, ने अपने अनुभवों को बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा है।
हर अनुभव को जीवन की कहानी मानती हैं परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा का कहना है कि उनकी जिंदगी की सभी घटनाएं उनकी कहानी का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि चाहे फिल्में चलें या न चलें, हर अनुभव उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है| मुझे हमेशा लगता है कि जो हो रहा है, उसे मैं जी रही हूं। मैं ऐसा नहीं मानती कि अगर दस में से पांच फिल्में नहीं चलीं तो वो समय खराब था। जो भी हुआ, वह मेरी जिंदगी की कहानी है|
सीखने और आगे बढ़ने की philosophy
अभिनेत्री ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि जब कोई फिल्म कामयाब नहीं होती, तो वह उस अनुभव से सीखती हैं और अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करती हैं। उनका मानना है कि जीवन में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन हर अनुभव से कुछ न कुछ सिखने को मिलता है| बस यही जिंदगी है। इसलिए बहुत अधिक नहीं सोचना चाहिए|
परिवार और जीवन का दृष्टिकोण
परिणीति चोपड़ा का यह भी मानना है कि परिवार के अलावा किसी और से इतना गहरा लगाव नहीं होना चाहिए कि उससे आपकी जिंदगी रुक जाए| परिवार से जिंदगी चलनी और रुकनी चाहिए| बाकी जो जिंदगी में हो रहा है, वह इसलिए हो रहा है कि आप उससे सीख पाएं, थोड़ा हंस लें, थोड़ा रो लें, पर रुकें नहीं| उन्होंने अपने दृष्टिकोण को साझा किया।
बता दें कि परिणीति चोपड़ा अपने करियर में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में ‘चमकीला’ नामक फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है। इसके पहले, वह अक्षय कुमार के साथ ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आई थीं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है और उनकी अगली फिल्मों का इंतजार हो रहा है|