वोट न डालने वालों पर परेश रावल का फूटा गुस्सा, कहा-‘ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए’

KNEWS DESK – आज देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है| महाराष्ट्र में भी वोटिंग चल रही है| ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए मतदान किया है और वोट देने की अपील की है| बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल भी वोट देने पहुंचे| इस दौरान एक्टर ने उन लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया जिन्होंने वोट नहीं डाला है|

परेश रावल ने किया मतदान 

परेश रावल ने आज मुंबई में वोट डाला| वोट डालने के बाद एक्टर ने मतदान करने का साइन दिखाया और पैप्स को पोज देते हुए वहां से चले गए| इस दौरान एक्टर ने वोट न डालने वालों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और कहा कि उन्हें सजा मिलनी चाहिए|

वोट न डालने वालों को सजा 

परेश रावल ने चुनाव में भाग लेने महत्त्व पर जोर दिया है| एक्टर ने कहा जो लोग वोट नहीं डालते हैं बाद में कहेंगे कि सरकार यह नहीं करती है, सरकार वो नहीं करती है| अगर आज आप मतदान नहीं करेंगे तो आप इसके जिम्मेदार होंगे| सरकार नहीं| परेश रावल ने कहा कि मतदान न करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। अभिनेता ने आगे कहा, “वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे टैक्स में बढ़ोतरी या कोई अन्य सजा।”

यह भी पढ़ें – देहरादून डीएम सोनिका ने ऋषिकेश में यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के दौरान व्यवस्थाओं का लिया जायजा

About Post Author