पंचायत सीजन 4′ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें कब लौटेंगे सचिव जी

KNEWS DESK –  टीवीएफ की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। सचिव जी और फुलेरा गांव की पूरी टोली फिर से लौट रही है! जी हां, ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।

फुलेरा गांव की कहानी फिर से होगी शुरू

‘पंचायत’ एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी दिखाई गई है, जो जॉब की तलाश में फुलेरा गांव के पंचायत सचिव बन जाते हैं। शहरी और ग्रामीण जीवन के बीच तालमेल बिठाने की उनकी कोशिशें इस सीरीज को बेहद मजेदार बनाती हैं। तीन सीजन के बाद अब फैंस को चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

‘पंचायत’ के पांच साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें सचिव जी की वापसी का इशारा दिया गया। इस वीडियो में एक बोर्ड पर लिखा नजर आता है, 2 जुलाई से फिर बजेगी पंचायत!

क्या होगा सीजन 4 की कहानी में?

तीसरे सीजन में जहां पंचायत राजनीति और सत्ता संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमी, वहीं चौथे सीजन में पंचायत चुनाव और सचिव जी की नई जिम्मेदारियां देखने को मिल सकती हैं। पिछली बार विधायक जी (पंकज झा) के कैरेक्टर ने कहानी में बड़ा बदलाव किया था। अब चौथे सीजन में मुख्यमंत्री की एंट्री का संकेत मिला है, जिससे पंचायत की राजनीति और दिलचस्प हो सकती है।

इस बार भी दर्शकों को अपनी पसंदीदा स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। शो में जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक (उप-प्रधान जी), चंदन रॉय (विकास), सान्विका (रिंकी) और सुनीता राजवार (कृष्णा देवी) जैसी दमदार कलाकार अपनी वापसी कर रहे हैं।

About Post Author