KNEWS DESK – रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म के दमदार सीन, स्टारकास्ट और कहानी को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस हीरा सुमरू का दावा सुर्खियों में आ गया, जिसने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया। हालांकि अब इस दावे की पोल खुल चुकी है और सच्चाई सामने आ गई है।
हीरा सुमरू का दावा और वायरल तस्वीरें
‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद हीरा सुमरू ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अब हेटर्स बोलेंगे AI है. मुझे धुरंधर फिल्म में कास्ट किया गया था, लेकिन जब मुझे लगा कि ये एंटी-पाकिस्तानी फिल्म है, तो मैंने इसे करने से मना कर दिया. प्राउड पाकिस्तानी.” हालांकि, तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि ये फोटो AI से बनाई गई हैं और इनका फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है।
फिल्म की टीम ने किया बड़ा खुलासा
अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के जरिए ‘धुरंधर’ की टीम से जुड़े एक शख्स का बयान सामने आया है। टीम मेंबर ने हीरा सुमरू के दावे को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया। उनका कहना था, “वो क्या बात कर रही हैं? उन्हें कभी फीमेल लीड रोल का ऑफर नहीं दिया गया। ‘धुरंधर’ की टीम ने उनका नाम तक नहीं सुना। आजकल कोई भी कुछ भी दावा कर सकता है। खुद को पाकिस्तानी देशभक्त साबित करने के लिए वो ऐसा कह रही हैं कि उन्होंने रोल रिजेक्ट किया, जबकि ऐसा कोई ऑफर था ही नहीं।”
https://www.instagram.com/p/DSGhQXQgt9s/?
सोशल मीडिया यूजर्स पहले ही बता चुके थे झूठ
दिलचस्प बात यह है कि टीम के बयान से पहले ही सोशल मीडिया यूजर्स हीरा सुमरू के दावे पर सवाल उठा चुके थे। कई लोगों ने उनकी पोस्ट को पब्लिसिटी स्टंट बताया और तस्वीरों को AI जनरेटेड करार दिया था। अब फिल्म की टीम की ओर से आए बयान के बाद साफ हो गया है कि एक्ट्रेस के दावों में कोई सच्चाई नहीं है।
फिल्म में बतौर फीमेल लीड सारा अर्जुन नजर आई हैं, जो बॉलीवुड एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं। सारा, रणवीर सिंह के अपोजिट दिखाई दी हैं और उनके काम को भी सराहा जा रहा है। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।