KNEWS DESK – बीती शाम मुंबई में आयोजित हुए ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2025 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस साल की थीम ‘वन नेशन, वन अवार्ड’ रही, जिसमें बॉलीवुड और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
काजोल और मनोज बाजपेयी बने मुख्य आकर्षण
इस अवॉर्ड नाइट में काजोल और मनोज बाजपेयी छाए रहे। काजोल को फिल्म ‘दो पत्ती’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, वहीं मनोज बाजपेयी को ‘डिस्पैच’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान दिया गया।
विजेताओं की पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म) – काजोल (‘दो पत्ती’)
बेस्ट एक्टर (फिल्म) – मनोज बाजपेयी (‘डिस्पैच’)
बेस्ट निगेटिव रोल – सनी कौशल (‘फिर आई हसीन दिलरुबा’)
बेस्ट एक्टर (कॉमेडी) – नीरज माधव (‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) – राहुल भट्ट (‘ब्लैक वारंट’)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल) – ज्योतिका (‘डब्बा कार्टेल’)
वेब सीरीज और शोज में इन सितारों ने जीता दिल
बेस्ट टॉक शो होस्ट – राणा दग्गुबाती (‘राणा दग्गुबाती शो’)
बेस्ट रियलिटी शो – ‘द फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स’
बेस्ट वेब सीरीज – ‘पंचायत सीजन 3’
बेस्ट ओटीटी डेब्यू (सीरीज) – वेधिका (‘यक्षिणी’)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज – ‘द रोशन्स’
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड: अदिति राव हैदरी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
क्रिटिक्स अवॉर्ड्स में इन सितारों ने मारी बाजी
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स, सीरीज) – जयदीप अहलावत (‘पाताल लोक 2’)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स, सीरीज) – निमिषा साजयान (‘पोचर’)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स, फिल्म) – अनुपम खेर (‘विजय 69’ और ‘द सिग्नेचर’)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स, फिल्म) – पार्वती थिरुवोथु (‘मनोरथंगल एंड हर’)
डायरेक्टर्स और शोरनर्स को भी मिला सम्मान
बेस्ट निर्देशक (फिल्म) – इम्तियाज अली (‘अमर सिंह चमकीला’)
बेस्ट निर्देशक (सीरीज) – निखिल आडवाणी (‘फ्रीडम एट मिडनाइट’) और प्रदीप माद्दाली (‘विकटकवि’)
बेस्ट शोरनर – सूरज बड़जात्या (‘बड़ा नाम करेंगे’)