KNEWS DESK – टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के असमय निधन को एक महीना हो चुका है, लेकिन उनके जाने का ग़म अब भी उतना ही गहरा है। 27 जून को कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट के कारण शेफाली का निधन हो गया था। इस दुखद घटना ने न सिर्फ उनके चाहने वालों को झकझोर दिया बल्कि उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है।
पराग त्यागी का इमोशनल ट्रिब्यूट
एक महीने पूरे होने पर पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने शेफाली और उनके प्यारे पेट डॉग सिंबा के साथ बिताए खूबसूरत पलों का एक कोलाज वीडियो शेयर किया। वीडियो में शेफाली अपने डॉग के साथ खेलती, हंसती और उसे दुलारती नजर आ रही हैं।
वीडियो के साथ पराग ने लिखा, “सिंबा मां से… यूनिवर्स की सबसे प्यारी मां के लिए। परी (शेफाली) अपने छोटे से सिंबा से सबसे ज्यादा प्यार करती थी और सिंबा भी अपनी मां से। आज एक महीना हो गया है। उसने तुम्हें फिजिकली नहीं देखा, लेकिन वह तुम्हारी प्रेजेंस को हर वक्त अपने आस-पास महसूस करता है।”
“मां, खुश रहो, धन्य रहो…”
पोस्ट के अंत में पराग ने लिखा, “सिंबा तुम्हारे प्यार, प्रेजेंस और स्नेह को अपने चारों ओर फील करता है। मां, खुश रहो, धन्य रहो। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं। प्रेयर करते रहो और मेरी मां से प्यार करते रहो। सभी प्यारे दोस्तों को ढेर सारा प्यार – सिंबा जरीवाला त्यागी।” यह पोस्ट न सिर्फ पराग के दिल का दर्द बयां करती है, बल्कि शेफाली और सिंबा के बीच के खास रिश्ते को भी उजागर करती है।
पहले भी शेयर कर चुके हैं भावुक पलों की झलक
यह पहली बार नहीं है जब पराग त्यागी ने शेफाली की याद में कोई पोस्ट साझा किया हो। इससे पहले भी वह कई बार शेफाली की याद में भावुक वीडियो और फोटोज शेयर कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सिंबा के साथ शेफाली की रस्मों को निभाते नजर आए थे।
पराग ने एक वीडियो के जरिए यह भी बताया था कि शेफाली को प्रकृति से बहुत प्रेम था। उसी प्रेम को सम्मान देने के लिए उन्होंने हाल ही में एक पेड़ भी लगाया और उसे शेफाली को समर्पित किया।
पराग ने अपने घर की दीवारों को भी शेफाली की यादों से सजा रखा है। उन्होंने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर की दीवारों पर शेफाली और सिंबा की कई तस्वीरें लगी हुई थीं। उन्होंने इस वीडियो के साथ अपने फैंस और शुभचिंतकों को धन्यवाद भी दिया जो इस कठिन समय में उन्हें और सिंबा को लगातार हौसला दे रहे हैं।