KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। जहां फैंस देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं, वहीं 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर सबको चौंकाते हुए जैकलीन के नाम एक भावुक चिट्ठी लिखी है।
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश ने न सिर्फ जैकलीन को बर्थडे विश किया, बल्कि दावा किया है कि उन्होंने उत्तराखंड त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का दान दिया है — और यह दान उन्होंने जैकलीन की ओर से, उनके जन्मदिन के तोहफे के रूप में किया है।
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा “तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जैकलीन। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें। तुम्हारी मुस्कान और खुशियां हमेशा बनी रहें। तुम हमेशा मेरे दिल में खास रहोगी।”
चिट्ठी में उन्होंने आगे लिखा “उत्तराखंड में एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है। सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं, अपने घर और परिवार खो दिए हैं। तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर तुम्हारी ओर से 25 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रहा हूं ताकि पीड़ितों की मदद की जा सके।”
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस के बीच रिश्तों को लेकर पहले भी कई खबरें सामने आ चुकी हैं। सुकेश के वकील ने यह दावा किया था कि दोनों डेटिंग कर रहे थे, हालांकि जैकलीन ने इन सभी दावों को नकार दिया था और खुद को इस मामले में ठगा हुआ बताया था।
जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स दिए थे, जिनमें एक यॉट, एक घोड़ा, लग्जरी कारें, महंगे डिजाइनर बैग्स, और यहां तक कि प्राइवेट जेट जैसी चीज़ें शामिल थीं। दोनों की प्राइवेट तस्वीरें सामने आने के बाद जैकलीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ का भी सामना करना पड़ा था।
सुकेश की यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। जहां एक ओर कुछ लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स इसे एक प्रचार स्टंट बता रहे हैं। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि एक आरोपी जेल से बैठकर इस तरह का दान कैसे कर सकता है और क्या इसका कोई कानूनी आधार है?
फिलहाल जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश की इस चिट्ठी या दान को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने अपना जन्मदिन बेहद निजी तरीके से करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाया।