KNEWS DESK- तमाम विवादों में घिरे होने के बाद भी और सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद भी आखिकार ओएमजी 2 देशभर के सभी सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही और इसके बाद वीकेंड पर इसने दमदार कमाई की। चलिए यहां जानते हैं ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितने करोड़ का कारोबार किया है।
ओएमजी 2 की दमदार कमाई
‘ओएमजी 2’ की पहले दिन की कमाई रही- 10.26 करोड़ रुपये
‘ओएमजी 2’ की दूसरे दिन की कमाई रही- 15.30 करोड़ रुपये
‘ओएमजी 2’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 15% की ग्रोथ के साथ 17.55 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है।
‘ओएमजी 2’ की तीन दिन की कुल कमाई अब 43.11 करोड़ रुपये हो गई है।
15 अगस्त तक फिल्म के कलेक्शन में उछाल
‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है। फिल्म के 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है। ऐसे में लग रहा है कि ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। यह एक क्लीन हिट बनने की ओर बढ़ रही है. वहीं 5 बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार को इस फिल्म को मिल रहे ऑडियंस के शानदार रिस्पॉन्स से काफी राहत भी मिली है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को मिले ए सर्टिफिकेट और गदर 2 से क्लैश के बावजूद फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।