मुंबई एयरपोर्ट पर जल्दबाजी में नजर आईं नीसा देवगन, सादगी से जीता फैंस का दिल

KNEWS DESK –  बॉलीवुड स्टारकिड्स हमेशा से ही लाइमलाइट में बने रहते हैं और अजय देवगन व काजोल की बेटी नीसा देवगन भी इसमें कोई अपवाद नहीं हैं। हालांकि नीसा आमतौर पर मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं, लेकिन जब भी वो पब्लिक में नजर आती हैं, फैंस की नजरें उन्हीं पर टिक जाती हैं। हाल ही में नीसा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों को भा गई नीसा देवगन की सादगी

एयरपोर्ट पर नीसा देवगन बेहद सिंपल और आरामदायक ट्रैक सूट में नजर आईं। बिना किसी ओवर-द-टॉप स्टाइल के, उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “अपनी मां और पापा पर गई है,” तो किसी ने कहा, “यही होते हैं असली स्टारकिड्स, जो रियल रहते हैं और दिखावा नहीं करते।”

मुंबई एयरपोर्ट पर हड़बड़ी में दिखीं नीसा देवगन

हालांकि, नीसा की जल्दबाजी भी लोगों की नजरों से नहीं बच पाई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीसा एयरपोर्ट में हड़बड़ी में एंट्री लेती दिखीं, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कहीं के लिए लेट हो रही थीं। इस पर फैंस ने भी तुरंत रिएक्ट किया। किसी ने प्यार से लिखा, “आराम से बाबा,” तो किसी ने हिदायत दी, “टाइम पर निकला करो।”

कुछ लोगों ने नीसा को कर दिया ट्रोल

जहां एक तरफ नीसा की नेचुरल अपीरियंस की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। दरअसल, हड़बड़ी में नीसा ने फोटोग्राफर्स के लिए ज्यादा पोज नहीं दिए, जिससे कुछ यूजर्स ने उनके एटीट्यूड पर सवाल उठाए। हालांकि उनके चाहने वालों का कहना है कि नीसा का बर्ताव पूरी तरह से जायज था क्योंकि वह जल्दी में थीं।