नुसरत भरूचा ने महाकाल मंदिर में की पूजा, मौलाना ने जताई आपत्ति, कहा – ‘इस्लाम के खिलाफ पाप’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई फिल्मी प्रोजेक्ट नहीं बल्कि उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर का दौरा है। नुसरत हाल ही में महाकाल मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया और मंदिर की परंपरा के अनुसार पूजा के बाद जल भी अर्पित किया। उनके इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा और विवाद का विषय बन गया है।

मंदिर दर्शन पर मुस्लिम जमात की आपत्ति

नुसरत भरूचा के मंदिर जाने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराज़गी जाहिर की है। उनका बयान समाचार एजेंसी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया गया है।

वीडियो में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी कहते नजर आते हैं कि एक मुस्लिम महिला का मंदिर जाकर पूजा करना, जल चढ़ाना और हिंदू धार्मिक परंपराओं का पालन करना इस्लाम और शरीयत के खिलाफ है।

“शरीयत इसकी इजाजत नहीं देती”

मौलाना के अनुसार, इस्लाम ऐसे धार्मिक कर्मों की अनुमति नहीं देता। उन्होंने नुसरत भरूचा के इस कदम को धार्मिक नियमों का उल्लंघन बताया और कहा कि शरीयत की नजर में यह एक बड़ा गुनाह माना जाता है। उनका दावा है कि इस तरह की गतिविधियां इस्लाम के सिद्धांतों के विरुद्ध हैं।

अपने बयान में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि नुसरत भरूचा को तौबा करनी चाहिए। उन्होंने एक्ट्रेस को इस्तेगफार और कलमा पढ़ने की सलाह भी दी। मौलाना ने यह भी कहा कि नुसरत मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए उन्हें अपने धार्मिक नियमों का पालन करना चाहिए।