‘कोई दबाव नहीं’….बच्चन–कपूर लीगेसी पर अगस्त्य नंदा ने किया रिएक्ट

KNEWS DESK – बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। बड़े पर्दे पर डेब्यू के साथ ही अगस्त्य ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म को जहां ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। खास बात ये है कि इस फिल्म में दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की मौजूदगी ने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है।

दो दिग्गज खानदानों से जुड़ा नाम

अगस्त्य नंदा का नाम बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी फिल्मी फैमिली से जुड़ा है। उनकी मां श्वेता बच्चन, अमिताभ बच्चन की बेटी हैं, जबकि पिता निखिल नंदा, शोमैन राज कपूर के पोते हैं। ऐसे में अगस्त्य को बच्चन और कपूर—दोनों खानदानों की अगली पीढ़ी का प्रतिनिधि माना जा रहा है। फैंस और इंडस्ट्री दोनों ही उनसे बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

लीगेसी को लेकर क्या बोले अगस्त्य?

हाल ही में IMDb के यूट्यूब चैनल पर फिल्म ‘इक्कीस’ की पूरी टीम के साथ अगस्त्य नंदा नजर आए। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे बच्चन और कपूर खानदान की विरासत को आगे बढ़ाने के दबाव पर सवाल किया गया, तो अगस्त्य ने बेहद सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह का दबाव महसूस नहीं होता, क्योंकि वे इसे अपनी जिम्मेदारी नहीं मानते।

अगस्त्य के मुताबिक, उनका सरनेम नंदा है और वे सिर्फ यही चाहते हैं कि उनके काम से उनके पिता को गर्व महसूस हो। उन्होंने साफ कहा कि परिवार में मौजूद महान कलाकारों के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है, लेकिन वे किसी की नकल नहीं करना चाहते। अगस्त्य ने कहा, “मैं कभी उनके जैसा नहीं बन सकता, इसलिए इस तुलना में समय बर्बाद करने के बजाय अपना रास्ता खुद बनाना चाहता हूं।”

ओटीटी से बड़े पर्दे तक का सफर

अगस्त्य नंदा ने अपने करियर की शुरुआत ओटीटी प्लेटफॉर्म से की थी। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘द आर्चीज’ में वे नजर आए थे, जहां से उन्हें पहचान मिली। अब फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए उन्होंने सिनेमाघरों में कदम रखा है और यह कदम उनके लिए बेहद अहम साबित हो रहा है।

फिल्म की रिलीज के बाद खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अगस्त्य के लिए खास पोस्ट शेयर कर उनकी तारीफ की। नाना की इस सराहना ने अगस्त्य के हौसले और बढ़ा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *