KNEWS DESK – बॉलीवुड के लेजेंडरी अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरे शोक में डुबो दिया है। 89 वर्ष की आयु में सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके घर सितारों का आना-जाना लगातार लगा हुआ है और सोशल मीडिया पर भी सेलेब्स पुराने किस्से और फोटोज शेयर कर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इसी बीच अभिनेता नकितिन धीर ने भी बेहद भावुक पोस्ट कर धर्मेंद्र से जुड़ी एक निजी याद साझा की है। उन्होंने बताया कि दिवंगत पिता पंकज धीर के निधन के समय धर्मेंद्र ने ICU से उनके घर फोन कर संवेदना जताई थी।
पिता पंकज धीर के बेहद करीब थे धर्मेंद्र
अभिनेता निकितिन धीर ने 15 अक्टूबर को अपने पिता और दिग्गज आर्टिस्ट पंकज धीर को खो दिया था। उस समय भी इंडस्ट्री में गहरा शोक छा गया था। अब धर्मेंद्र के देहांत के बाद निकितिन ने जो यादें साझा कीं, उनसे दोनों परिवारों की गहरी नज़दीकी साफ झलकती है।
https://www.instagram.com/p/DRcCqyViI-f/
नकितिन ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र, पंकज धीर और उनकी पत्नी अनीता धीर की कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें सभी साथ में खुशहाल पलों का आनंद लेते दिख रहे हैं।
‘आईसीयू से मां को किया था फोन’ – निकितिन धीर
पोस्ट में निकितिन ने लिखा, “मैं और पापा हमेशा चर्चा करते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महान एक्टर कौन है। पापा हर बार सिर्फ एक ही नाम लेते थे—धर्मेंद्र अंकल। वो कहते थे कि धर्मेंद्र सबसे हैंडसम, सबसे विनम्र और सोने जैसे दिल वाले इंसान हैं।”
वे आगे बताते हैं, “जब मेरे पिता का निधन हुआ, तब धर्मेंद्र अंकल ने ICU से मेरी मां को कॉल कर अपना प्यार और संवेदनाएं भेजीं। उन्होंने मां से कहा था—‘चिंता मत करना, मैं जल्द ही घर आ जाऊंगा।’”
बचपन की यादों में खोए निकितिन
नकितिन ने आगे लिखा कि धर्मेंद्र के जाने का दुख उनके परिवार के लिए बेहद व्यक्तिगत है। “हम बचपन से ही उनकी गोद में पले-बढ़े। उन्होंने हमेशा हमें प्यार, आशीर्वाद और पॉजिटिविटी दी। उनकी मुस्कुराहट किसी भी कमरे को रोशनी से भर देती थी।”
उन्होंने धर्मेंद्र के सिनेमा को दिए योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हुए कहा, “आपकी जगह कभी कोई नहीं ले सकता। कभी दूसरा धर्मेंद्र नहीं होगा।” अंत में उन्होंने धर्मेंद्र के पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और लिखा—ओम शांति।