आदर जैन के रोके में नयी बहू की करीना-करिश्मा ने उतारी आरती, तो रणबीर ने लगाया टीका, देखें तस्वीरें

KNEWS DESK –  कपूर खानदान में इस समय खुशियों का माहौल है। हाल ही में, करीना कपूर के बुआ के बेटे आदर जैन का रोका हुआ, जिसने परिवार में आनंद और उल्लास भर दिया। आदर ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत का फैसला लिया है। इस खास मौके पर पूरा कपूर परिवार एक साथ नजर आया और हर रस्म को धूमधाम से अदा किया।

परिवार के सभी सदस्य एक साथ

रोके की सेरेमनी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, सैफ अली खान जैसे बड़े नामों के साथ ही पूरी कपूर फैमिली शामिल हुई। एक तस्वीर में करीना कपूर मुस्कुराते हुए आदर जैन की आरती करती नजर आईं, जबकि करिश्मा कपूर भी इस खास मौके की रस्मों को निभाते हुए दिखीं। रणबीर कपूर ने कजिन आदर को टीका किया और यह दृश्य परिवार की गहरी भावनाओं को दर्शाता था।

नव्या नवेली और सैफ अली खान की भी मौजूदगी

इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली भी परिवार के साथ शामिल हुईं। सैफ अली खान ने भी पोज दिया और पूरे परिवार ने अलेखा आडवाणी का वेलकम खुशी-खुशी किया।

आदर जैन और अलेखा आडवाणी का प्रेम कहानी

इस साल सितंबर में आदर जैन ने अपनी सगाई का आधिकारिक ऐलान किया था। उन्होंने अलेखा आडवाणी के साथ प्रपोज करने और सगाई की रोमांटिक फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। आदर ने पोस्ट में लिखा, “मेरी पहली क्रश, मेरी बेस्ट फ्रेंड, और अब मेरी हमसफर।”

About Post Author