रोहित शेट्टी की ‘पुलिस यूनिवर्स’ में नया अध्याय, दीपिका पादुकोण संग ‘लेडी सिंघम’ से मचाएंगे धमाल

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी की ‘पुलिस यूनिवर्स’ ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। 2011 में आई फिल्म ‘सिंघम’ से इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन तब शेट्टी के पास यह योजना नहीं थी कि वे इस पर एक पूरी यूनिवर्स बनाएंगे। ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘सिम्बा’, और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों के बाद, अब दिवाली पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया और 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार ‘शक्ति शेट्टी’, जो ‘लेडी सिंघम’ के रूप में नजर आईं, ने खूब वाहवाही बटोरी है। दर्शकों ने इस महिला पुलिस अधिकारी के दमदार अवतार को बेहद पसंद किया। अब रोहित शेट्टी ने दीपिका के इस किरदार पर एक अलग फिल्म बनाने की घोषणा की है, जो ‘लेडी सिंघम’ के रूप में दर्शकों के सामने आएगी।

कैसे आया ‘लेडी सिंघम’ का विचार?

हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने ‘लेडी सिंघम’ के किरदार के पीछे की कहानी बताई। उन्होंने बताया, “महिला पुलिस अधिकारी के किरदार को लाने में इतनी देर इसलिए हुई क्योंकि हम एक सही स्क्रिप्ट और दमदार किरदार की तलाश में थे।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें ‘सूर्यवंशी’ के निर्माण के दौरान ‘लेडी सिंघम’ का आइडिया आया था। “जब दर्शकों ने ‘सिम्बा’ को पसंद किया, तो हमें लगा कि हम पुलिस यूनिवर्स में और भी किरदार जोड़ सकते हैं,”

शेट्टी ने आगे बताया कि अगर ‘सूर्यवंशी’ कोविड के कारण पोस्टपोन नहीं होती, तो शायद दर्शकों को ‘लेडी सिंघम’ पहले ही देखने को मिल जाती। मार्च 2019 में ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे लगभग दो साल तक रोक दिया गया।

दीपिका पादुकोण की ‘लेडी सिंघम’ पर रोहित शेट्टी की नई योजना

रोहित शेट्टी ने ‘लेडी सिंघम’ की नई फिल्म को लेकर भी कुछ अपडेट्स दिए। उन्होंने बताया कि उनके दिमाग में इस फिल्म का एक कॉन्सेप्ट है, लेकिन इसे किस दिशा में ले जाना है, इस पर अभी काम बाकी है। उनका मानना है कि दीपिका का यह किरदार पुलिस यूनिवर्स के सबसे अनोखे और दमदार किरदारों में से एक होगा।

शेट्टी ने यह भी बताया कि इस फिल्म की मूल कहानी उनके दिमाग में है, लेकिन लेखक और निर्देशक के रूप में इसकी यात्रा अभी शुरू होनी बाकी है। हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया है कि यह एक महिला-प्रधान पुलिस फिल्म होगी, जिसमें ‘लेडी सिंघम’ मुख्य भूमिका में होंगी।

रोहित शेट्टी का ‘पुलिस यूनिवर्स’ का सफर

रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स में अब तक अजय देवगन (सिंघम), रणवीर सिंह (सिम्बा), और अक्षय कुमार (सूर्यवंशी) के किरदारों को बेहद पसंद किया गया है। इस यूनिवर्स में हर किरदार अपने तरीके से एक नायक है। दीपिका पादुकोण का ‘लेडी सिंघम’ का किरदार भी अब इस सूची में शामिल हो गया है, जो न केवल पुलिस यूनिवर्स को विस्तार देगा, बल्कि महिला-प्रधान फिल्मों के लिए भी एक नया रास्ता खोलेगा।

About Post Author